राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी क्षेत्र के राठीखेड़ा गांव में प्रस्तावित इथेनॉल प्लांट को लेकर चल रहा विवाद लगातार गहराता जा रहा है। किसान संगठनों ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक सरकार प्लांट हटाने का आदेश नहीं देती, तब तक आंदोलन समाप्त नहीं होगा।
इथेनॉल प्लांट विवाद गहराया: 17 दिसंबर को हनुमानगढ़ कलेक्ट्रेट पर महापंचायत, पंजाब-हरियाणा से भी आएंगे किसान
Hanumangarh Ethanol Plant Controversy Deepens: हनुमानगढ़ के राठीखेड़ा इथेनॉल प्लांट को लेकर किसान आंदोलन तेज हो गया है। 17 दिसंबर को कलेक्ट्रेट पर महापंचायत होगी। किसान फैक्टरी हटाने और दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग पर अड़े हैं।
अब 17 दिसंबर को हनुमानगढ़ जिला कलेक्टर मुख्यालय पर बड़ी महापंचायत होगी। इस महापंचायत में पंजाब, हरियाणा व राजस्थान के कई हिस्सों से किसान आएंगे। इसके साथ ही किसान नेता राकेश टिकैत सहित बड़े किसान नेता और पंजाब के सूफी कलाकार कंवर ग्रेवाल भी आएंगे।
पूर्व विधायक बलवान पूनिया का सख्त रुख
पूर्व विधायक बलवान पूनिया ने कहा कि किसानों पर दर्ज किए गए गंभीर मुकदमे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किए जाएंगे। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि इथेनॉल फैक्ट्री हटाने के आदेश के बिना किसी भी प्रकार की वार्ता या समझौते की गुंजाइश नहीं है।
17 दिसंबर को महापंचायत का एलान
किसान संगठनों ने 17 दिसंबर को हनुमानगढ़ जिला कलेक्टर मुख्यालय पर बड़ी महापंचायत आयोजित करने का एलान किया है। इस महापंचायत में राजस्थान के साथ-साथ पंजाब और हरियाणा के विभिन्न हिस्सों से किसान भाग लेंगे। किसान नेता राकेश टिकैत सहित कई बड़े किसान नेता और पंजाब के सूफी गायक कंवर ग्रेवाल के भी पहुंचने की संभावना है।
वार्ता को खारिज कर आंदोलन जारी रखने का निर्णय
हाल ही में प्रशासन और किसान नेताओं के बीच हुई वार्ता को किसान नेताओं ने खारिज कर दिया है। बलवान पूनिया ने कहा कि वार्ता में फैक्टरी हटाने को लेकर कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला, इसलिए पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार महापंचायत आयोजित की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Hanumangarh Violence: टिब्बी में विरोध प्रदर्शन जारी,17 को कलेक्ट्रेट घेराव की चेतावनी; ADG ने दिया बड़ा बयान