सब्सक्राइब करें

कमाल है धोरों की धरती: 121 ट्रैक्टरों पर सवार होकर पहुंची बरात, दूल्हा खुद चलाकर लाया; 300 बराती हैं शामिल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जोधपुर Published by: शबाहत हुसैन Updated Thu, 05 Jun 2025 05:05 PM IST
सार

Rajasthan: जोधपुर में एक किसान के बेटे ने मारवाड़ की परंपरा को जीवित रखने के लिए बड़ा ही अनोखा और अथक प्रयास किया है। आज भी किसान परिवार की युवा पीढ़ी इस भीषण गर्मी में भी दूल्हे ने लग्जरी गाड़ियों को छोड़कर ट्रैक्टर पर अपनी जीवन अर्धांगिनी को लेने ससुराल पहुंच गया।

विज्ञापन
Rajasthan Unique Wedding: Groom Drives Tractor in 121-Vehicle Baraat with 300 Guests
ट्रैक्टर पर दूल्हा सवार - फोटो : अमर उजाला

फैशन और दिखावे के इस दौर में जहां शादियों में हेलीकॉप्टर, लग्जरी गाड़ियां और प्री-वेडिंग शूट आम हो गए हैं, वहीं एक किसान के बेटे ने परंपरा को जीवित रखते हुए अनोखा उदाहरण पेश किया है। आऊ तहसील के तेजासर बरसिंगों का बास केरला गांव निवासी ओमप्रकाश पुत्र बाबूराम मायला ने अपनी शादी को खास बनाने के लिए लग्जरी गाड़ियों को छोड़कर ट्रैक्टर को प्राथमिकता दी। ओमप्रकाश की बरात 121 ट्रैक्टरों के काफिले के साथ धर्मसागर जेरिया गांव स्थित नारायणराम जांगू के घर पहुंची। जब यह बरात गांव में पहुंची, तो आसपास के दर्जनों गांवों से लोग इस अनूठी बरात को देखने उमड़ पड़े। हर ओर यही चर्चा थी कि आज बरात ट्रैक्टरों पर आई है।

Trending Videos
Rajasthan Unique Wedding: Groom Drives Tractor in 121-Vehicle Baraat with 300 Guests
ट्रैक्टर पर बरात - फोटो : अमर उजाला

बरात में करीब 300 बराती शामिल थे और सभी ट्रैक्टरों पर सवार होकर शादी समारोह में पहुंचे। दूल्हा ओमप्रकाश खुद ट्रैक्टर चलाकर ससुराल पहुंचा और विवाह के पश्चात अपनी दुल्हन पुष्पा को उसी ट्रैक्टर पर बैठाकर ससुराल से विदा कर अपने गांव लाया।

पढ़ें; सरहद पर जासूसी, राजस्थान में रहने वाले ये हैं देश के गद्दार! पैसों के लिए बने पाकिस्तान की आंख-कान; कहानी

विज्ञापन
विज्ञापन
Rajasthan Unique Wedding: Groom Drives Tractor in 121-Vehicle Baraat with 300 Guests
ट्रैक्टर से आई बरात - फोटो : अमर उजाला

दूल्हे और दुल्हन के गांव के बीच की दूरी करीब 15 किलोमीटर थी। इस यात्रा के दौरान पारंपरिक अंदाज में बरात का स्वागत हुआ। पपसा मायला ने बताया कि पुराने समय में बरात बैलगाड़ी और ऊंटों से जाया करती थी, लेकिन समय के साथ बदलाव आया और अब लग्जरी गाड़ियों का चलन हो गया है। ऐसे में ओमप्रकाश ने एक बार फिर परंपरा को जीवित करते हुए ट्रैक्टरों पर बरात ले जाने का निर्णय लिया। ट्रैक्टरों पर बारात का यह दृश्य लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना रहा और इस शादी ने पूरे क्षेत्र में एक मिसाल कायम की।


 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed