सब्सक्राइब करें

Crime: दिनदहाड़े किन्नर गुरु मधु शर्मा की गोली मारकर हत्या, फैला तनाव; सामाजिक कार्यों से मिली थी पहचान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोटपूतली-बहरोड़ Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Wed, 10 Sep 2025 08:25 PM IST
सार

Kotputli Behror Crime: कोटपूतली-बहरोड़ जिले के नीमराना में किन्नर समाज की प्रमुख गुरु मधु शर्मा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना से इलाके में तनाव जैसे हालात हो गए हैं और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

विज्ञापन
Kotputli Behror Crime: Kinnar Guru Madhu Sharma shot dead in broad daylight, tension spread
घटना से किन्नर समाज में फैला आक्रोश - फोटो : अमर उजाला

कोटपूतली-बहरोड़ जिले में औद्योगिक नगरी नीमराना बुधवार को उस वक्त सहम गई जब किन्नर समाज की प्रमुख गुरु मधु शर्मा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। अचानक हुई इस वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया। सामाजिक कार्यों और निस्वार्थ सेवा से पहचान बनाने वाली मधु शर्मा की मौत की खबर से क्षेत्रभर में शोक और आक्रोश फैल गया।

loader

Trending Videos
Kotputli Behror Crime: Kinnar Guru Madhu Sharma shot dead in broad daylight, tension spread
बधाई मांगने के दौरान मारी गई गोली - फोटो : अमर उजाला

बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग
जानकारी के अनुसार, बुधवार दोपहर गुरु मधु शर्मा अपनी टीम के साथ बधाई लेने गई थीं। इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी। गोली लगते ही वे गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ीं। उन्हें तुरंत सचखंड अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को नीमराना सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया।
 
हत्या से भड़का किन्नर समाज
वारदात की खबर लगते ही किन्नर समाज के लोग बड़ी संख्या में अस्पताल और मोर्चरी पहुंच गए। गुस्से में उन्होंने विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। स्थिति को देखते हुए शाहजहांपुर, मांढण और नीमराना थानों से अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर बुलाना पड़ा। नीमराना एडिशनल एसपी शालिनी राज और डीएसपी सचिन शर्मा ने मोर्चा संभाला और लोगों को समझाइश देकर हालात काबू में किए।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
Kotputli Behror Crime: Kinnar Guru Madhu Sharma shot dead in broad daylight, tension spread
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है - फोटो : अमर उजाला

पुलिस ने गठित की विशेष जांच टीम
पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात को गंभीरता से लेते हुए विशेष जांच टीम का गठन किया है। टीम आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और संभावित आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- एकतरफा प्यार का खौफनाक अंजाम: न कहने पर युवक ने महिला को मार दी गोली; खुद भी मरा मिला, पुलिस विकट उलझी
 
सामाजिक कार्यों से मिली थी अलग पहचान
गुरु मधु शर्मा का जीवन केवल पारंपरिक किन्नर कार्यों तक सीमित नहीं था। वे समाज सेवा में सक्रिय थीं और अपने नेक कार्यों से समाज में मिसाल पेश कर चुकी थीं। बधाई से मिलने वाले पैसों से उन्होंने क्षेत्र में जगह-जगह वाटर कूलर लगवाए, कई गौशालाओं को सहयोग किया और अनाथ बच्चों की जिम्मेदारी संभाली। इसके अलावा वे गरीब बच्चियों की पढ़ाई का खर्च भी उठाती थीं। उनके योगदान ने उन्हें न सिर्फ किन्नर समाज बल्कि आम लोगों में भी लोकप्रिय और सम्मानित बना दिया था।
 

Kotputli Behror Crime: Kinnar Guru Madhu Sharma shot dead in broad daylight, tension spread
शोक में डूबा किन्नर समाज - फोटो : अमर उजाला

हत्या से दहला नीमराना
स्थानीय लोगों का कहना है कि मधु शर्मा की हत्या ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है। उनकी सेवा और योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। किन्नर समाज न्याय की मांग कर रहा है और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की अपील कर रहा है।

यह भी पढ़ें- Rajasthan News: ‘कहीं देश में न हो जाएं नेपाल जैसे हालात’- डोटासरा ने कहा, पायलट को CM बनाने पर क्या बोले?

विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed