कोटपूतली उपखंड के कल्याणपुरा कला गांव में गटर निर्माण कार्य के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। मकान मालिक और एक ग्रामीण गहरे गड्ढे में उतरते ही जहरीली गैस के संपर्क में आ गए। गैस के असर से दोनों बेहोश होकर वहीं गिर पड़े। आनन-फानन में उन्हें बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान मकान मालिक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया।
गड्ढे में उतरते ही जहरीली गैस की चपेट में आए
जानकारी के अनुसार, गांव निवासी मकान मालिक सूबेदीन खान अपने घर के पास गटर का नया निर्माण कार्य करवा रहे थे। गुरुवार को वे गहरे गड्ढे में उतरकर पुराने पाइप से कनेक्शन जोड़ने लगे। इसी दौरान नीचे से जहरीली गैस का रिसाव हुआ और सूबेदीन खान अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। उन्हें बेसुध देख पास खड़े ग्रामीण कैलाश मीणा बचाव के लिए गड्ढे में उतरे, लेकिन गैस का असर उन पर भी हो गया और वे भी बेहोश हो गए।
अस्पताल में हुई मौत, एक की हालत नाजुक
ग्रामीणों ने तत्काल दोनों को बाहर निकालकर राजकीय बीडीएम अस्पताल कोटपूतली पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने सूबेदीन खान को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर हालत में कैलाश मीणा को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
यह भी पढ़ें- Ajmer News: वायुसेना जवान पुलकित की गोली लगने से मौत, सैन्य सम्मान से दी गई अंतिम विदाई; ऑपरेशन सिंदूर...
पुलिस ने किया मौका मुआयना
हादसे की सूचना पर सरुण्ड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में जहरीली गैस के रिसाव से मौत और बेहोशी की आशंका है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा जाएगा और मामले की पूरी जांच की जा रही है।
गांव में शोक की लहर, सुरक्षा की उठी मांग
इस दर्दनाक हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने कहा कि गहरे गड्ढों या सीवर में बिना सुरक्षा उपकरण के उतरना बेहद खतरनाक है और इससे पहले भी कई बार हादसे हो चुके हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि गटर और सीवर लाइन निर्माण कार्यों में सुरक्षा उपकरणों का अनिवार्य रूप से इस्तेमाल कराया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को टाला जा सके।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: ‘भारत की भी हो सकती है नेपाल जैसी हालत, वहां दौड़ाकर पीटे गए नेता’, गुढ़ा क्यों बोले ऐसा?