हिमाचल प्रदेश में रेड अलर्ट के बीच मंगलवार शाम से बुधवार शाम तक तबाही की मूसलाधार बारिश हुई। मंगलवार देर शाम लाहौल के तोंजिंग नाला, बुधवार सुबह छह बजे कुल्लू के मणिकर्ण के ब्रह्मगंगा नाला की पहाड़ी पर और सुबह साढ़े छह बजे किन्नौर की रक्षम पंचायत में बादल फटने से जानमाल को भारी नुकसान हुआ। लाहौल में आईटीबीपी, एनडीआरएफ और पुलिस ने अब तक सात लोगों के शव बरामद कर लिए हैं, लापता तीन के लिए सर्च अभियान जारी है। पांच मृतकों की पहचान कर ली गई है। मृतक मंडी जिला और जम्मू कश्मीर के बताए जा रहे हैं। ब्रह्मगंगा नाले में मां-बेटा और ब्रह्मगंगा कैंपिंग साइट पर काम करने वाली गाजियाबाद की लड़की सहित चार लोग बह गए हैं। इनकी तलाश की जा रही है। चंबा में मंगलवार देर रात भरमौर-पठानकोट एनएच पर भूस्खलन हटाने में जुटी जेसीबी का हेल्पर साथ में बह रहे नाले के तेज बहाव में बह गया था। बुधवार को हेल्पर सुनील कुमार का शव बरामद हो गया है।
Himachal Pradesh Cloud Burst: हिमाचल में फटे बादल, 8 लोगों की मौत, मां-बेटे और मैनेजर सहित 7 लापता
अमर उजाला नेटवर्क, शिमला
Published by: शाहरुख खान
Updated Wed, 28 Jul 2021 06:38 PM IST
विज्ञापन

