सब्सक्राइब करें

HP Cloudburst: मंडी में बादल फटने से फिर बरपा कहर, तीन की माैत, मलबे में दबीं कई गाड़ियां, तस्वीरों में देखें

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शिमला/मंडी Published by: Krishan Singh Updated Tue, 29 Jul 2025 11:39 AM IST
सार

मंडी जिले में भारी बारिश ने फिर तबाही मचाई है। बादल फटने से इस बार मंडी शहर के विभिन्न स्थानों पर कहर बरपा है। मंडी शहर के जेल रोड़ में तीन लोगों की पानी के तेज बहाव में बहने से मौत हो गई।

विज्ञापन
himachal Cloudburst wreaks havoc again in Mandi, many vehicles buried under debris, devastation in pictures
मंडी में बादल फटने से मची तबाही - फोटो : संवाद

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भारी बारिश ने फिर तबाही मचाई है। बादल फटने से इस बार मंडी शहर के विभिन्न स्थानों पर कहर बरपा है। मंडी शहर के जेल रोड़ में तीन लोगों की पानी के तेज बहाव में बहने से मौत हो गई। एक महिला का शव मलबे में दबी गाड़ियों के बीच में फंसा हुआ था, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकला गया। मृतकों में महिला, उसका बेटा और देवर शामिल हैं। जबकि महिला का पति घायल हो गया।  मलबे में फंसे कई लोगों को खिड़कियां तोड़कर बाहर निकाला गया।  मंडी सदर क्षेत्र के सभी शिक्षण संस्थान मंगलवार को बंद रखे गए।



बादल फटने के बाद आई बाढ़ में 100 से अधिक गाड़ियां, बाइक, स्कूटी, ऑटो मलबे में दब गए हैं और कुछ बह गए।  भारी बारिश ने शहर के जेल रोड, जोनल अस्पताल और सैण मोहल्ले में रात 3:00 बजे के बाद खूब कहर बरपाया। 50 से ज्यादा घरों और दुकानों में पानी और मलबा घुस गया। दहशत में लोगों को रात को ही घर छोड़कर दूसरी जगहों में शरण लेनी पड़ी। सबसे ज्यादा जानमाल का नुकसान जेल रोड में हुआ। पुलिस विभाग, एनडीआरएफ, होमगार्ड और अग्निशमन विभाग की टीमों की ओर से बचाव एवं राहत कार्य चलाया जा रहा है। 

Trending Videos
himachal Cloudburst wreaks havoc again in Mandi, many vehicles buried under debris, devastation in pictures
मंडी में बादल फटने से तबाही। - फोटो : संवाद

इनकी हुई माैत
मृतकों में बलबीर सिंह पुत्र कृष्ण सिंह, अमनप्रीत सिंह उर्फ सनी पुत्र दर्शन सिंह व सपना पत्नी दर्शन सिंह के रूप में हुई है। एक व्यक्ति दर्शन सिंह घायल है और उपचार के लिए मंडी के क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शहर वासियों ने डर के साए में पूरी रात काटी। सुबह नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, विधायक सदर अनिल शर्मा, नगर निगम के मेयर वीरेंद्र भट्ट, कमीशनर रोहित राठौर और अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।  एसपी मंडी साक्षी वर्मा भी मौके पर माैजूद रहीं। 

विज्ञापन
विज्ञापन
himachal Cloudburst wreaks havoc again in Mandi, many vehicles buried under debris, devastation in pictures
मंडी में बादल फटने से मलबे में दबीं गाड़ियां। - फोटो : संवाद

नदी-नाले उफान पर, लोग सहमे
बाढ़ में बही कारें मकानों की छत पर जा पहुंचीं। करीब 500 से ज्यादा कारें सैण मोहल्ले में रास्ते बंद होने से पार्किंग में फंस गईं। सुबह हुई तबाही के बाद जेल रोड में मंडी-रिवालसर सड़क और मंडी से अस्पताल वाया बाड़ी गुमाणू सड़क बाधित हो गई। ब्यास, सुकेती, और सकोडी खड्ड के उफान पर होने से साथ लगते घरों के लोग भी सहम गए। धर्मपुर लोनिवि मंडल कार्यालय व अधीक्षण अभियंता कार्यालय के ऊपर भारी भूस्खलन हुआ है। कई गाड़ियों के दबने की भी सूचना है। 
 

himachal Cloudburst wreaks havoc again in Mandi, many vehicles buried under debris, devastation in pictures
मंडी में हुई तबाही। - फोटो : संवाद

चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर कई जगह भूस्खलन

विज्ञापन
himachal Cloudburst wreaks havoc again in Mandi, many vehicles buried under debris, devastation in pictures
बह गईं गाड़ियां। - फोटो : संवाद

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया
 बादल फटने के बाद सुबह नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी जेल रोड पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया। इस दाैरान डीसी मंडी भी माैजूद रहे। उनके साथ विधायक मंडी सदर अनिल शर्मा भी माैजूद रहे। वहीं मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने जिला मंडी के जेल रोड में बादल फटने की घटना पर दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट की हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed