हिमाचल की चार लोकसभा सीटों के लिए 52 लाख 62 हजार 126 मतदाता लोकतंत्र के इस महापर्व में रविवार को अपने वोट की ताकत दिखाएंगे। इन मतदाताओं में 26.57 लाख पुरुष, 26.04 महिलाएं और 47 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं, जो अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 1.52 लाख से ज्यादा मतदाता पहली बार वोट डालेंगे। देश के पहले मतदाता श्याम सरण नेगी किन्नौर जिले के कल्पा में मतदान करेंगे। इसके अलावा दुनिया का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र लाहौल-स्पीति जिले का टशीगंग भी मतदाताओं के स्वागत को पूरी तरह तैयार है।
#VoteKaro महिलाओं में दिखा गजब का जोश, लोकतंत्र के महापर्व में वोट की ताकत दिखाने को मतदाता तैयार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शिमला
Published by: अरविन्द ठाकुर
Updated Sat, 18 May 2019 06:11 PM IST
विज्ञापन