बर्फबारी से औट-बंजार-सैंज हाईवे-305 पर बस सेवा बंद हो गई है। जबकि फोर बाई फोर वाहन चल रहे हैं। रविवार रात को यहां पश्चिम-बंगाल के 26 सैलानी साढ़े तीन घंटे तक फंसे रहे, जिन्हें पुलिस व स्थानीय युवाओं की मदद से सुरक्षित निकाला गया। हाईवे बंद होने से लोगों को पैदल जाना पड़ा है। हालांकि सोमवार को दो दिन बाद धूप खिल गई है। लेकिन लोगों की दुश्वारियां कम नहीं हुई हैं। अटल टनल के साउथ पोर्टल स्थित धुंधी के पास रोड फिसलन भरा हो गया है।
बर्फबारी: जलोड़ी दर्रा में साढ़े तीन घंटे फंसे रहे 26 पर्यटक, पुलिस व स्थानीय युवाओं ने सुरक्षित निकाला
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Published by: अरविन्द ठाकुर
Updated Mon, 25 Oct 2021 12:44 PM IST
विज्ञापन

