{"_id":"5ca6dfc4bdec2260e22ad54c","slug":"9-devi-food-according-to-navratri-day","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Chaitra Navratri 2019 : धन, वैभव एवं सौभाग्य के लिए, नवरात्रि के नौ दिनों में लगाएं नौ तरह के भोग","category":{"title":"Festivals","title_hn":"त्योहार","slug":"festivals"}}
Chaitra Navratri 2019 : धन, वैभव एवं सौभाग्य के लिए, नवरात्रि के नौ दिनों में लगाएं नौ तरह के भोग
धर्म डेस्क, अमर उजाला
Published by: shubham
Updated Sat, 06 Apr 2019 10:20 AM IST
विज्ञापन
चैत्र नवरात्रि 2019
नवरात्र में 9 दिनों तक देवी के अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है। नवरात्रों के इन नौ दिनों में माता अलग-अलग रूप में आकर भक्तों की मुरादों को पूरा करती है। चैत्र नवरात्र 6 अप्रैल 2019 दिन शनिवार से आरंभ हो रही है। माता के भक्तों के लिए यह 9 दिन बड़े ही खास होते है। माता की कृपा पाने के लिए भक्त माता की पूजा में कोई कसर नही छोड़ते हैं। माता भी अपने भक्तों की हर इच्छा पूरी भी करती हैं। शास्त्रों में मान्यता है कि यदि पूजा में माता के अनुसार भोग लगाया जाए, तो मां अपने भक्तों से जल्द ही प्रसन्न हो जाती है। माता को किस दिन कौन सा भोग लगाना चाहिए, जानने के लिए आगे की स्लाइड क्लिक करें —
Trending Videos
नवरात्रि में माता के लिए विशेष भोग
नवरात्र का पहला दिन मां शैलपुत्री को समर्पित है। इस दिन की पूजा भक्तों को आरोग्यता का वरदान देती है। शास्त्रों में ऐसी मान्यता है कि जो भक्त नवरात्र के पहले दिन गाय के शुद्ध देसी घी का भोग माता को लगाता है, वह भक्त जीवनभर निरोगी रहता है।
नवरात्रि के 9 दिनों में कलश स्थापना और अखंड ज्योति के साथ देवी दुर्गा की करवाएं विशेष पूजा।
नवरात्रि के 9 दिनों में कलश स्थापना और अखंड ज्योति के साथ देवी दुर्गा की करवाएं विशेष पूजा।
विज्ञापन
विज्ञापन
नवरात्रि में माता के लिए विशेष भोग
- फोटो : amar ujala
वेदों में ऐसी मान्यता है कि मां ब्रह्मचारिणी की पूजा लोग दीर्घायु के लिए करते हैं और साथ ही इनकी पूजा करने से मनुष्य को सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। नवरात्र का दूसरा दिन मां ब्रह्मचारिणी को समर्पित है। मान्यता है कि माता को शक्कर अति प्रिय है। यदि इस दिन माता को शक्कर का भोग लगाया जाए तो भक्त को अकाल मृत्यु का भय नहीं रहता।
नवरात्रि में माता के लिए विशेष भोग
नवरात्र में तीसरा दिन मां चंद्रघंटा को समर्पित है। इस दिन भक्त यदि दूध या दूध से बनी कोई भी चीज माता को अर्पित करता है, तो व्यक्ति के हर दु:ख दूर हो जाते हैं। इस दिन आप खीर, बर्फी, मिठाई आदि चीज़ो का मां चंद्रघंटा को भोग लगा सकते हैं। मान्यता है कि इस दिन भक्त अगर गरीबों को भी इन चीज़ों का दान दे तो उसके जीवन में दु:ख दस्तक नही देता है।
विज्ञापन
नवरात्रि में माता के लिए विशेष भोग
मान्यता है कि यदि कोई भक्त मां कूष्मांडा को मालपुए का भोग लगाए तो उसकी कभी पराजय नही होती। यदि कोई विद्यार्थी मां कूष्मांडा की पूजा करता है, तो उसे परीक्षा—प्रतियोगिता में सफलता मिलती है।