Happy Chhath Puja 2025 Wishes: हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि पर आस्था और श्रद्धा का पर्व छठ मनाया जाता है। इस वर्ष यह पावन पर्व 27 अक्तूबर 2025 को मनाया जा रहा है। हालांकि, इसकी शुरुआत चतुर्थी तिथि से नहाय-खाय के साथ हो जाती है। हिंदू मान्यताओं के मुताबिक छठ छठी मैया और सूर्यदेव को समर्पित व्रत है। इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं और कठोर नियमों का पालन करते हुए संतान की लंबी आयु और सुख-समृद्धि की कामना करती हैं। बता दें, 36 घंटे तक चलने वाले इस निर्जला उपवास में सूर्यदेव की उपासना का विशेष महत्व होता है। दरअसल, छठ के दिन शाम को व्रती महिलाएं नदी या तालाब में खड़ी होकर डूबते सूर्य को अर्घ्य देते हैं। यह आत्मिक शुद्धि और मानसिक शांति का प्रतीक है। इस दौरान सभी एक दूसरे को छठ की शुभकामनाएं भी देते हैं। ऐसे में आप इन संदेशों के जरिए सभी को छठ पूजा की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
{"_id":"68fdef3b4c5dfc869c0efdef","slug":"happy-chhath-puja-2025-wishes-images-photos-quotes-and-status-in-hindi-2025-10-26","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Happy Chhath Puja 2025 Wishes: सूरज की पूजा..जल की धार, छठ पूजा लेकर आए आपके जीवन में खुशियों की बहार","category":{"title":"Festivals","title_hn":"त्योहार","slug":"festivals"}}
Happy Chhath Puja 2025 Wishes: सूरज की पूजा..जल की धार, छठ पूजा लेकर आए आपके जीवन में खुशियों की बहार
धर्म डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: मेघा कुमारी
Updated Mon, 27 Oct 2025 09:33 AM IST
सार
Happy Chhath Puja 2025 Wishes: हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि पर आस्था और श्रद्धा का पर्व छठ मनाया जाता है। इस वर्ष यह पावन पर्व 27अक्तूबर 2025 को मनाया जा रहा है।
विज्ञापन
Happy Chhath Puja 2025 Wishes
- फोटो : अमर उजाला
Happy Chhath Puja 2025 Wishes
- फोटो : अमर उजाला
छठ का व्रत देता संतान को दीर्घायु का वरदान,
ये छठ आपके जीवन में भी लाए उमंग अपार।
उल्लास और खुशियां हो जीवन में सदा बरकरार,
मुबारक हो आपको छठ का पावन त्योहार
ये छठ आपके जीवन में भी लाए उमंग अपार।
उल्लास और खुशियां हो जीवन में सदा बरकरार,
मुबारक हो आपको छठ का पावन त्योहार
विज्ञापन
विज्ञापन
Happy Chhath Puja 2025 Wishes
- फोटो : अमर उजाला
सूरज की पूजा, जल की धार,
छठ का त्योहार लाए खुशियों की बहार।
छठ मईया का आशीर्वाद मिलें बार-बार,
हर मन में हो उमंग, हर घर में प्यार।
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
छठ का त्योहार लाए खुशियों की बहार।
छठ मईया का आशीर्वाद मिलें बार-बार,
हर मन में हो उमंग, हर घर में प्यार।
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Chhath Puja 2025 Wishes
- फोटो : अमर उजाला
गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डू,
खीर, अन्नानास, नींबू और कद्दू,
छठी मैया करे आपकी हर मुराद पूरी।
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
खीर, अन्नानास, नींबू और कद्दू,
छठी मैया करे आपकी हर मुराद पूरी।
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
विज्ञापन
Happy Chhath Puja 2025 Wishes
- फोटो : अमर उजाला
मंदिर की घंटी, आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज के लाली,
जिंदगी में आएं खुशियों की बहार,
शुभ हो छठ का त्योहार
नदी के किनारे सूरज के लाली,
जिंदगी में आएं खुशियों की बहार,
शुभ हो छठ का त्योहार

कमेंट
कमेंट X