{"_id":"68fe390be74a728ef3018342","slug":"bihar-election-2025-cm-nitish-kumar-visits-chirag-paswan-s-house-on-kharna-chhath-puja-2025-10-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar Election 2025 : छठ पर बड़ी राजनीतिक हलचल, चिराग पासवान के घर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Election 2025 : छठ पर बड़ी राजनीतिक हलचल, चिराग पासवान के घर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार
न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण
Updated Sun, 26 Oct 2025 08:36 PM IST
विज्ञापन
सार
Bihar Election : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान के आवास पर पहुंच गए। इस जानकारी के बाद से ही राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, चिराग पासवान के साथ
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिहार की सियासत में आज एक बड़ी खबर है, जिसकी चर्चा शुरू हो गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शाम में अचानक केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान के आवास पर पहुंचे। बताया जाता है कि दोनों नेताओं ने छठ महापर्व के दूसरे दिन खरना का प्रसाद ग्रहण किया।
यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब बिहार में चुनाव का माहौल गर्म है। नीतीश कुमार का चिराग के घर जाना एनडीए की एकजुटता को दर्शाता है। यह उन लोगों के लिए भी एक जवाब है, जो यह कहते हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और चिराग पासवान के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। दोनों नेताओं के बीच पुरानी तल्खी खत्म होने और रिश्तों में आई नरमी की चर्चा अब राजनीतिक गलियारों में जोर पकड़ रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन