Paush Putrada Ekadashi 2025 Shubh Muhurat: पौष मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को पौष पुत्रदा एकादशी कहा जाता है। यह एकादशी 21 जनवरी 2025 को है। एकादशी का व्रत करने से सभी विपत्तियां दूर हो जाती हैं, श्रीहरि की कृपा से सभी दोष दूर हो जाते हैं और मृत्यु के बाद मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है। पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत संतान सुख के लिए विशेष माना जाता है। इस व्रत को करने से भगवान विष्णु आपके घर को खुशियों से भर देते हैं। यह व्रत आने वाले रविवार को करना है। माना जाता है कि इस व्रत में भगवान विष्णु की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। पौष पुत्रदा एकादशी का शुभ समय और शुभ योग इस प्रकार हैं।
Putrada Ekadashi 2025: कब रखा जाएगा पुत्रदा एकादशी का व्रत? जानें सही तारीख और व्रत का महत्व
धर्म डेस्क, अमर उजला, नई दिल्ली
Published by: श्वेता सिंह
Updated Thu, 02 Jan 2025 05:27 AM IST
सार
Putrada Ekadashi 2025: पौष मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को पौष पुत्रदा एकादशी कहा जाता है। यह एकादशी 21 जनवरी 2025 को है। एकादशी का व्रत करने से सभी विपत्तियां दूर हो जाती हैं, श्रीहरि की कृपा से सभी दोष दूर हो जाते हैं और मृत्यु के बाद मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है।
विज्ञापन