गोल्फ की दुनिया के बेताज बादशाह टाइगर वुड्स एक बार फिर सुर्खियों में हैं। वह बुधवार को एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। दरअसल, लॉस एंजिल्स में तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए उनकी कार नियंत्रण से बाहर हो गई और सड़क के बीच में डिवाइडर से टकरा गई। इस दुर्घटना में वुड्स के पैर में कई जगह चोटें आई हैं। यह पहली मर्तबा नहीं है, जब वुड्स सड़क दुर्घटना में घायल हुए हों।
{"_id":"6036336153901044a70ff2f1","slug":"tiger-woods-sex-scandal-affair-allegations-began-making-headlines-around-the-world","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"करीब आधा दर्जन महिलाओं के साथ थे टाइगर वुड्स के संबंध, ऐसे बर्बाद हुई दौलत और शोहरत ","category":{"title":"Other Sports","title_hn":"अन्य खेल","slug":"other-sports"}}
करीब आधा दर्जन महिलाओं के साथ थे टाइगर वुड्स के संबंध, ऐसे बर्बाद हुई दौलत और शोहरत
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: मुकेश कुमार झा
Updated Wed, 24 Feb 2021 04:37 PM IST
विज्ञापन

टाइगर वुड्स
- फोटो : social media

Trending Videos

टाइगर वुड्स
- फोटो : social media
इससे पहले भी 27 नवंबर 2009 की रात लगभग ढाई बजे टाइगर की एसयूवी कार का एक्सीडेंट हो गया था। ये टक्कर इतनी तेज थी कि अंदर से टाइगर की पत्नी एलिन भी दौड़कर आईं और उन्होंने गाड़ी के पीछे का शीशा गोल्फ की छड़ी से तोड़ते हुए टाइगर को बाहर निकाला था। टाइगर की पत्नी एलिन ने पुलिस को बताया कि उन्होंने पेनकिलर्स का ओवरडोज कर लिया था। टाइगर को लापरवाह ड्राइविंग के लिए फाइन लगाया था।
विज्ञापन
विज्ञापन

पूर्व पत्नी के साथ टाइगर वुड्स
- फोटो : twitter
अमेरिका के सबसे महान और विवादित गोल्फर में शुमार टाइगर वुड्स साल 1997 में सबसे पहले सुर्खियां हासिल करने में कामयाब रहे थे। 21 साल के टाइगर को प्रोफेशनल हुए सिर्फ एक साल ही हुआ था लेकिन वे इस टूर्नामेंट में 20 नए मास्टर्स जीतकर रिकॉर्ड्स बना चुके थे। साल 2000 में उनका शानदार फॉर्म जारी रहा और उन्होंने इस साल यूएस ओपन, पीजीए चैंपियनशिप और ब्रिटिश ओपन जैसे खिताब जीते।

टाइगर वुड्स
- फोटो : social media
टाइगर वुड्स ने दौलत और शोहरत खूब कमाई लेकिन सेक्स स्कैंडल्स ने उनका करियर यूं बर्बाद कर दिया। वुड्स के बारे में कहा जाता है कि उनके 100 से अधिक महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध थे। लगभग आधा दर्जन महिलाओं ने भी टाइगर वुड्स के साथ अपने संबंधों की बात स्वीकारी। टाइगर को इससे काफी नुकसान हुआ। उनका करियर धीरे धीरे ढलान पर जाने लगा। इसके बाद साल 2010 में उनकी पत्नी एलिन ने भी वुड्स को तलाक दे दिया। हालांकि उन्होंने (वुड्स) साल 2019 में एक बार फिर मास्टर्स का खिताब जीतकर वापसी की।