{"_id":"5d0a32f68ebc3e714052bbc6","slug":"asus-5z-price-cut-in-india-for-limited-period-now-starts-at-rs-21-999","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Asus के इस फोन में हुई 8 हजार रुपये की कटौती, मिलेगा स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
Asus के इस फोन में हुई 8 हजार रुपये की कटौती, मिलेगा स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर
टेक डेस्क, अमर उजाला
Published by: प्रदीप पांडे
Updated Wed, 19 Jun 2019 06:34 PM IST
विज्ञापन
1 of 4
Asus 5Z
Link Copied
आसुस ने भारत में अपने नए फोन आसुस 6जेड की लॉन्चिंग के साथ ही Asus 5Z की कीमत में कटौती कर दी है। आसुस ने Asus 5Z की कीमत में 4,000 रुपये की कमी की है। इस फोन को नई कीमत के साथ फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है, हालांकि यह कटौती लिमिटेड पीरियड के लिए हुई है। बता दें कि ताइवान की कंपनी आसुस ने Asus 5Z पिछले साल भारत में Asus ZenFone 5Z के नाम से लॉन्च किया था लेकिन अब ट्रेडमार्क को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के बाद कंपनी जेनफोन का इस्तेमाल नहीं कर रही है।
Trending Videos
2 of 4
Asus ZenFone 5Z
कटौती के बाद Asus 5Z को अब 29,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था, लेकिन अब इसे 21,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस कीमत में आपको 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट मिलेगा। फीचर्स और कीमत के मामले में इस फोन का मुकाबला वनप्लस 6 जैसे स्मार्टफोन के साथ होगा। इस फोन का 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट 25,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
Asus ZenFone 5Z
आसुस जेनफोन 5जेड की की स्पेसिफिकेशन
इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट, एंड्रॉयड ओरियो 8.0, 6.2 इंच की 1080x2246 पिक्सल वाली फुल एचडी प्लस डिस्प्ले, क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 630 जीपीयू, 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज मिलेगी। कैमरे की बात करें तो आसुस जेनफोन 5जेड में डुअल रियर कैमरा है जिसमें एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का और दूसरा 8 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.0 है। फ्रंट कैमरे के साथ फेस अनलॉक फीचर मिलेगा। कैमरे से 4के वीडियो भी कैप्चर कर सकेंगे। साथ ही कम रौशनी में भी शानदार फोटो क्लिक किए जा सकेंगे। दोनों कैमरे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सपोर्ट वाले होंगे।
4 of 4
Asus ZenFone 5Z
आसुस जेनफोन 5जेड की बैटरी और कनेक्टिविटी
फोन में 3000 एमएएच की बैटरी मिलेगी जो क्विक चार्जिंग 3.0 का सपोर्ट मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए डुअल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.0, जीपीएस, गूगल पे के साथ एनएफसी, एफएम रेडियो, यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm का हेडफोन जैक मिलेगा। बैटरी के साथ AI फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगी। फोन के साथ हेडफोन भी मिलेगा। फोन के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक भी मिलेगा जो कि 0.3 सेकेंड में एक्टिव हो जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।