पोको इंडिया ने अपने नए स्मार्टफोन Poco X3 PRO को पिछले महीने ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। Poco X3 PRO को भारत में दो रैम और स्टोरेज वेरियंट में उतारा गया है। इसके अलावा फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। फोन में 33वॉट की फास्ट चार्जिंग भी है। पोको एक्स3 प्रो में दमदार परफॉर्मेंस के लिए स्नैपड्रैगन 860 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले भी है। आज यानी छह अप्रैल को पोको के इस नए स्मार्टफोन की पहली सेल है। आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से...
Poco X3 PRO की भारत में पहली सेल आज, जानें इस फोन की कीमत और फीचर्स
Poco X3 Pro की शुरुआती कीमत 18,999 रुपये है। इस कीमत में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी, वहीं 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 20,999 रुपये है। फोन को आज फ्लिपकार्ट से दोपहर 12 बजे गोल्डेन ब्रोंज, ग्रेफाइट ब्लैक और स्टील ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा। लॉन्चिंग ऑफर के तहत आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 1,000 रुपये की छूट मिलेगी।
Poco X3 Pro की स्पेसिफिकेशन
Poco X3 Pro में एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI 12 दिया गया है। इसके अलावा फोन में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 6 का प्रोटेक्शन है। फोन में स्नैपड्रैगन 860 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए Adreno 640 GPU, 8 जीबी तक LPDDR4X रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज है।
कैमरे की बात करें तो पोको के इस फोन में चार रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है, वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए इस फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए पोको के इस फोन में 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.0, GPS/A-GPS, USB टाईप-सी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक है। फोन में डुअल स्पीकर है और इसे वॉटर व डस्टप्रूफ के लिए IP53 की रेटिंग मिली है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसमें 5160mAh की बैटरी है जो 33W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का वजन 215 ग्राम है।