{"_id":"58366e124f1c1b262413c72f","slug":"facebook-is-creating-censorship-tool-for-come-back-in-china","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"चीन में फिर होगी फेसबुक की वापसी, जुकरबर्ग की टीम ने खोजा ये रास्ता","category":{"title":"Social Network","title_hn":"सोशल नेटवर्क","slug":"social-network"}}
चीन में फिर होगी फेसबुक की वापसी, जुकरबर्ग की टीम ने खोजा ये रास्ता
टीम डिजिटल/अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Thu, 24 Nov 2016 10:35 AM IST
विज्ञापन
1 of 5
फेसबुक
Link Copied
बहुत जल्द चीन में फेसबुक की आधिकारिक वापसी हो सकती है। न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक फ़ेसबुक एक ऐसा विशेष सॉफ़्टवेयर तैयार कर रहा है, जिससे ख़ास इलाक़ों और देशों से लोगों की न्यूज़ फ़ीड में आने वाली पोस्ट को कम अहमियत देकर दबाया या सेंसर किया जा सकता है। इस ख़बर को ख़ास तौर पर चीन के संदर्भ में देखा जा रहा है जहाँ सेंसरशिप की बात बार-बार उठती है।
बता दें कि फ़ेसबुक के दुनिया भर में 1.8 अरब एक्टिव यूज़र हैं और वो मौजूदा बाज़ारों के अलावा दुनिया के दूसरे हिस्सों में पहुंचने की कोशिश कर रहा है। विकासशील देशों में इसका मतलब ग्रामीण इलाकों से जुड़ने के लिए नई टेक्नोलॉजी के साथ प्रयोग करना है।
Trending Videos
2 of 5
फेसबुक
अख़बार का कहना है कि उसे फ़ेसबुक के तीन कार्यरत और पूर्व मुलाज़िमों से जानकारी मिली है कि इस फ़ीचर को इसलिए तैयार किया गया है कि ताकि फ़ेसबुक दोबारा चीनी बाज़ार में पैर जमा सके। लेकिन उन्होंने ये भी कहा है कि ये फ़ीचर उन विचारों का हिस्सा है जिन पर चीन के संदर्भ में अन्य विचारों पर चर्चा हुई और ये भी संभव है कि ये असल में कभी आए ही नहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
फेसबुक
सोशल नेटवर्किंग कंपनी ने सॉफ्टवेयर की मौजूदगी की ख़बर की ना पुष्टि की है और ना इनकार, लेकिन एक बयान में यह कहा है कि वो चीन को 'समझने और सीखने में लगी है'। फ़ेसबुक के प्रवक्ता ने कहा कि चीन को लेकर कंपनी की नीति से जुड़ा कोई फ़ैसला नहीं किया गया है।
4 of 5
EFF
बेहतर ऑनलाइन निजता की पैरवी करने वाले समूह इलेक्ट्रॉनिक फ़्रंटियर फ़ाउंडेशन ने बीबीसी से कहा कि ये परियोजना सुनने में काफ़ी चौंकाने वाली है। ईएफ़एफ़ की ग्लोबल पॉलिसी एनालिस्ट इवा गैलपरिन ने कहा, ''फ़ेसबुक के कर्मचारियों को बधाई, जिन्होंने इस बात की जानकारी न्यूयॉर्क टाइम्स को दी। ये जानना सुखद है कि सिद्धांतों पर चलने वाले कुछ लोग अब भी हैं।''
विज्ञापन
5 of 5
वीपीएन
साल 2009 से चीन में फ़ेसबुक तक पहुंचने के लिए वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन) का इस्तेमाल किया जा सकता है। ये एक ऐसा सॉफ़्टवेयर डिजाइन है, जो असल लोकेशन 'छिपा' देता है और इंटरनेट से जुड़ी स्थानीय पाबंदियों को बाईपास कर जाता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।