सब्सक्राइब करें

चीन में फिर होगी फेसबुक की वापसी, जुकरबर्ग की टीम ने खोजा ये रास्ता

टीम डिजिटल/अमर उजाला, नई दिल्ली Updated Thu, 24 Nov 2016 10:35 AM IST
विज्ञापन
facebook is creating censorship tool for come back in china
फेसबुक

बहुत जल्द चीन में फेसबुक की आधिकारिक वापसी हो सकती है। न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक फ़ेसबुक एक ऐसा विशेष सॉफ़्टवेयर तैयार कर रहा है, जिससे ख़ास इलाक़ों और देशों से लोगों की न्यूज़ फ़ीड में आने वाली पोस्ट को कम अहमियत देकर दबाया या सेंसर किया जा सकता है। इस ख़बर को ख़ास तौर पर चीन के संदर्भ में देखा जा रहा है जहाँ सेंसरशिप की बात बार-बार उठती है।

loader

बता दें कि फ़ेसबुक के दुनिया भर में 1.8 अरब एक्टिव यूज़र हैं और वो मौजूदा बाज़ारों के अलावा दुनिया के दूसरे हिस्सों में पहुंचने की कोशिश कर रहा है। विकासशील देशों में इसका मतलब ग्रामीण इलाकों से जुड़ने के लिए नई टेक्नोलॉजी के साथ प्रयोग करना है।

Trending Videos
facebook is creating censorship tool for come back in china
फेसबुक

अख़बार का कहना है कि उसे फ़ेसबुक के तीन कार्यरत और पूर्व मुलाज़िमों से जानकारी मिली है कि इस फ़ीचर को इसलिए तैयार किया गया है कि ताकि फ़ेसबुक दोबारा चीनी बाज़ार में पैर जमा सके। लेकिन उन्होंने ये भी कहा है कि ये फ़ीचर उन विचारों का हिस्सा है जिन पर चीन के संदर्भ में अन्य विचारों पर चर्चा हुई और ये भी संभव है कि ये असल में कभी आए ही नहीं।

विज्ञापन
विज्ञापन
facebook is creating censorship tool for come back in china
फेसबुक
सोशल नेटवर्किंग कंपनी ने सॉफ्टवेयर की मौजूदगी की ख़बर की ना पुष्टि की है और ना इनकार, लेकिन एक बयान में यह कहा है कि वो चीन को 'समझने और सीखने में लगी है'। फ़ेसबुक के प्रवक्ता ने कहा कि चीन को लेकर कंपनी की नीति से जुड़ा कोई फ़ैसला नहीं किया गया है। 
facebook is creating censorship tool for come back in china
EFF
बेहतर ऑनलाइन निजता की पैरवी करने वाले समूह इलेक्ट्रॉनिक फ़्रंटियर फ़ाउंडेशन ने बीबीसी से कहा कि ये परियोजना सुनने में काफ़ी चौंकाने वाली है। ईएफ़एफ़ की ग्लोबल पॉलिसी एनालिस्ट इवा गैलपरिन ने कहा, ''फ़ेसबुक के कर्मचारियों को बधाई, जिन्होंने इस बात की जानकारी न्यूयॉर्क टाइम्स को दी। ये जानना सुखद है कि सिद्धांतों पर चलने वाले कुछ लोग अब भी हैं।''
विज्ञापन
facebook is creating censorship tool for come back in china
वीपीएन

साल 2009 से चीन में फ़ेसबुक तक पहुंचने के लिए वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन) का इस्तेमाल किया जा सकता है। ये एक ऐसा सॉफ़्टवेयर डिजाइन है, जो असल लोकेशन 'छिपा' देता है और इंटरनेट से जुड़ी स्थानीय पाबंदियों को बाईपास कर जाता है। 
 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed