सब्सक्राइब करें

Apple Watch Series 11, SE 3 और Ultra 3: पहली बार 5G सपोर्ट और कई नए हेल्थ फीचर्स के साथ लॉन्च हुए वॉच

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Wed, 10 Sep 2025 11:19 AM IST
सार

Apple ने अपने iPhone 17 Series के लॉन्च इवेंट में पहले नई Watch Series 11, Watch SE 3 और Watch Ultra 3 को पेश किया है। ये स्मार्टवॉच न केवल डिजाइन और परफॉर्मेंस में अपग्रेड हैं, बल्कि हेल्थ मॉनिटरिंग और 5G कनेक्टिविटी जैसे एडवांस फीचर्स से लैस हैं।

विज्ञापन
apple watch series 11 se3 ultra3 launch price health features updates details
नए वॉच में हैं कई शानदार हेल्थ फीचर्स - फोटो : Apple
टेक दिग्गज Apple ने मंगलवार को अपने बहुप्रतीक्षित “Awe Dropping” इवेंट में नई Apple Watch Series 11, Watch SE 3 और Watch Ultra 3 को लॉन्च किया। कंपनी ने इन्हें कई बड़े बदलावों और हेल्थ-सेंट्रिक फीचर्स के साथ पेश किया है। आइए एपल के तीनों वॉच के बारे में डिटेल में जानते हैं। 
loader
Trending Videos
apple watch series 11 se3 ultra3 launch price health features updates details
Apple Watch Series 11 - फोटो : Apple
Apple Watch Series 11 की खासियत
नई Watch Series 11 एप्पल की पहली स्मार्टवॉच है जो 5G कनेक्टिविटी के साथ आती है। इसके अलावा, इसमें गंभीर स्वास्थ्य स्थितियों जैसे हाइपरटेंशन और ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग की सुविधा भी जोड़ी गई है, जो पिछले 30 दिनों के डाटा का विश्लेषण कर रिपोर्ट देती है। इस वॉच का एक और बड़ा आकर्षण है Sleep Score फीचर, जो नींद की अवधि और नींद के विभिन्न चरणों को मापकर बेहतर नींद की क्वालिटी समझने में मदद करता है।

बैटरी की बात करें तो कंपनी ने इसमें 24 घंटे तक बैकअप का दावा किया है। डिजाइन में यह रीसाइकल्ड एल्युमिनियम और पॉलिश्ड टाइटेनियम में उपलब्ध होगी। साथ ही इसमें Ion-X ग्लास इस्तेमाल किया गया है, जो सिरेमिक कोटिंग के साथ पहले से दोगुना स्क्रैच-रेसिस्टेंट है। Series 11 की शुरुआती कीमत 399 डॉलर रखी गई है और यह 19 सितंबर 2025 से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
apple watch series 11 se3 ultra3 launch price health features updates details
Apple Watch SE 3 - फोटो : Apple
Apple Watch SE 3 के नए फीचर्स
Apple ने Watch SE 3 भी पेश की है, जो ज्यादा किफायती कीमत पर बेहतरीन फीचर्स देती है। इसमें फास्टर S10 प्रोसेसर, लंबी बैटरी लाइफ, स्ट्रॉन्गर ग्लास और ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले दिया गया है। नई SE 3 में डबल-टैप और रिस्ट-फ्लिक जेस्चर, स्लीप एप्निया डिटेक्शन, Sleep Score, इनबिल्ट स्पीकर से म्यूजिक/पॉडकास्ट प्ले करने की सुविधा, 2x तेज चार्जिंग और 5G कनेक्टिविटी शामिल हैं।

बैटरी बैकअप करीब 18 घंटे तक का मिलेगा। इसकी शुरुआती कीमत 249 डॉलर है और यह भी 19 सितंबर 2025 से उपलब्ध होगी। प्री-ऑर्डर अब शुरू हो चुके हैं।
apple watch series 11 se3 ultra3 launch price health features updates details
Apple Watch Ultra 3 - फोटो : Apple
एथलीट्स के लिए Apple Watch Ultra 3
Apple ने इस इवेंट में Watch Ultra 3 भी लॉन्च की। यह सीरीज खासतौर पर एथलीट्स और फिटनेस लवर्स के लिए डिजाइन की गई है। इसमें लंबी बैटरी लाइफ, अल्ट्रा ब्राइट डिस्प्ले और एडवांस्ड GPS ट्रैकिंग दी गई है। यह सीरीज 2022 से लगातार अपग्रेड हो रही है, और अब नया मॉडल 799 डॉलर से शुरू होगा। कंपनी अपने सभी वॉच को 19 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध करेगी।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed