{"_id":"62f876b1b5f97e3bb34451e8","slug":"best-annual-prepaid-plans-airtel-jio-vi-with-2-5-gb-data-in-hindi","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Airtel, Jio और Vi के सालाना प्लान, रोज मिलता है 2.5 GB डाटा और फ्री ओटीटी","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Airtel, Jio और Vi के सालाना प्लान, रोज मिलता है 2.5 GB डाटा और फ्री ओटीटी
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विशाल मैथिल
Updated Sun, 14 Aug 2022 09:45 AM IST
सार
यदि आप भी एक ही बार में एक साल का रिचार्ज कराने की सोच रहे हैं तो यह रिपोर्ट आपके लिए है। इस रिपोर्ट हम आपको Airtel, Jio और Vi (Vodafone Idea) के बेस्ट सालाना रिचार्ज के बारे में बताएंगे, जिसमें डेली 2.5 जीबी डाटा भी मिलता है।
विज्ञापन
1 of 4
Best Annual Prepaid Plans
- फोटो : अमर उजाला
Link Copied
टेलीकॉम कंपनियों ने पिछले कुछ समय में अपनी सेवाओं में लगातार इजाफा किया है। देश में जल्द 5जी आने की उम्मीद भी की जा रही है, ऐसे में टेलीकॉम सेक्टर की सेवाओं में प्री-पेड रिचार्ज में और बढ़ोत्तरी भी देखने को मिल सकती है। ऐसे में पूरे एक साल का रिचार्ज कराना ही सबसे सही ऑप्शन है, इससे आपको पूरे साल रेट में बढ़ोत्तरी के बारे में नहीं सोचना होगा और बार-बार रिचार्ज के झंझट से आजादी मिल जाती है। सालाना (एनुअल) रिचार्ज कई मायनों में बढ़िया भी रहता है, इसमें आपको कम कीमत में ज्यादा फायदा भी मिलता है और लंबी वैलिडिटी तो है ही। यदि आप भी एक ही बार में एक साल का रिचार्ज कराने की सोच रहे हैं तो यह रिपोर्ट आपके लिए है। इस रिपोर्ट हम आपको Airtel, Jio और Vi (Vodafone Idea) के बेस्ट सालाना रिचार्ज के बारे में बताएंगे।
Trending Videos
2 of 4
Jio offer
- फोटो : अमर उजाला
Jio का बेस्ट सालाना प्लान
यदि आप रिलायंस जियो के ग्राहक हैं तो 2,999 रुपये वाला प्लान आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है। इस प्लान में 365 दिनों की वैधता के साथ डेली 2.5जीबी डाटा मिलता है। यानि सालभर में आपको कुल 912.5 जीबी हाई स्पीड डाटा का लाभ मिलने वाला है। इस प्लान के साथ पूरे एक साल तक अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 एसएमएस फ्री मिलते हैं। साथ ही प्लान में 499 रुपये कीमत वाला डिज्नी प्लस हॉटस्टार का ओटीटी सब्सक्रिप्शन भी मिलता है, इसकी वैलिडिटी भी एक साल की होती है। इसके अलावा इस प्लान आपको JioNews, JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud एप्स भी फ्री मिलते हैं। बता दें कि फिलहाल इस प्लान के साथ Jio Independence offer भी चल रहा है, जिसमें आपको 3 हजार रुपये तक के अतिरिक्त लाभ और 75जीबी एक्स्ट्रा डाटा भी मिलता है। इसके अलावा जियो का 2,879 रुपये वाला प्लान भी है, जिसमें 2,999 रुपये वाले प्लान के जैसी ही सुविधाएं मिलती हैं। पर इस प्लान में डेली 2 जीबी डाटा ही मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी भी पूरे एक साल की मिलती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
Best Vi annual prepaid plan
- फोटो : amarujala
Vi का बेस्ट सालाना प्लान
यदि आप वोडाफोन-आईडिया के ग्राहक हैं तो आपके लिए 3,099 रुपये वाला सालाना प्री-पेड रिचार्ज अच्छा ऑप्शन रहने वाला है। 3,099 रुपये वाले रिचार्ज में आपको रोजाना 2 जीबी डाटा पूरे एक साल यानी 365 दिन के लिए मिलता है। इस प्लान के साथ आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोजाना 100 एसएमएस भी मिलते हैं, इनकी वैलिडिटी भी एक साल की होती है। वोडाफोन-आईडिया में आपको इस प्लान के साथ बिंज ऑल नाइट डाटा जैसी सुविधा मिलती है, जिसमें आप रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक फ्री डाटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्लान के साथ एक साल के लिए ही 499 रुपये कीमत वाला डिज्नी प्लस हॉटस्टार का ओटीटी सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। इसके अलावा आपको Vi Movies & TV VIP एक्सेस मिलता है। बता दें कि हाई स्पीड डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट 64 केबीपीएस की स्पीड से मिलता है।
Airtel का बेस्ट सालाना प्लान
4 of 4
Airtel Prepaid Recharge Plans
- फोटो : Airtel
एयरटेल में भी आपको अच्छे सालाना प्रीपेड रिचार्ज प्लान देखने को मिलते हैं। इसका 2,999 रुपये वाला प्लान आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। इसमें आपको रोजाना 2 जीबी डाटा पूरे एक साल यानी 365 दिन की वैलिडिटी के साथ मिलता है। प्लान के साथ एक साल तक फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 एसएमएस भी फ्री मिलते हैं। प्लान के अन्य फायदों की बात करें तो इसमें Apollo Circle और Wynk म्यूजिक का फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ फ्री हेलो ट्यून्स की सुविधा भी मिलती है। साथ ही FASTag पर 100 रुपये कैशबैक भी मिलता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।