{"_id":"633d173be2bd255bab0dec76","slug":"gurugram-woman-retrieves-her-phone-after-tracking-snatcher-with-smartwatch","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"गुरुग्राम: स्मार्टवॉच की मदद से युवती ने मोबाइल चोर को पकड़ा लेकिन खाते से निकल गए 50 हजार रुपये","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
गुरुग्राम: स्मार्टवॉच की मदद से युवती ने मोबाइल चोर को पकड़ा लेकिन खाते से निकल गए 50 हजार रुपये
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Wed, 05 Oct 2022 11:07 AM IST
विज्ञापन
1 of 5
Smartwatch
- फोटो : amarujala
Link Copied
खोया हुआ स्मार्टफोन मिल जाना आज की तारीख में बहुत ही बड़ी बात है। यदि 100 लोगों के फोन खो जाएं तो बड़ी मुश्किल से किसी एक का फोन वापस मिल जाएगा। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि पुलिस की मदद नहीं मिलती। कई बार तो पुलिस रिपोर्ट लिखने से भी मना कर देती है। इन सबसे इतर गुरुग्राम की एक युवती का छीना हुआ मोबाइल वापस पाने में सफल रही। यह सब संभव हुआ स्मार्टवॉच से।
Trending Videos
2 of 5
Smartwatch
- फोटो : @seoraval / twitter
रिपोर्ट के मुताबिक स्मार्टवॉच की मदद से युवती को फोन तो वापस मिल गया लेकिन उसके खाते से 50 हजार रुपये निकल गए। युवती ने अपनी वॉच को अपने मोबाइल से कनेक्ट कर रखा था। इसी के सहारे वह काफी देर तक अपना फोन छीनने वाले शख्स का आसपास तलाशती रही और उससे मोबाइल छीन लिया पर युवक भाग गया। कहा जा रहा है कि युवती के पास fitbit की स्मार्टवॉच थी, हालांकि फोन के मॉडल या कंपनी की जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें कि सभी स्मार्टवॉच के साथ फाइंड फोन का फीचर मिलता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
find phone
- फोटो : अमर उजाला
यह घटना करीब एक महीने पुरानी है, हालांकि बीती सोमवार रात पालम विहार थाना पुलिस ने मोबाइल झपटने, ठगी व चोरी के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। पुलिस को ये शिकायत सेक्टर-23 में रहने वाली युवती पल्लवी कौशिक ने दी है। उनका कहना है कि 28 अगस्त की शाम करीब साढ़े 6 बजे वह सेक्टर-23 हूडा मार्केट में शॉपिंग करने गई थीं। सामान खरीदकर वह मोबाइल से ई-वॉलेट के जरिये पेमेंट कर रही थीं।
4 of 5
Smartwatch
- फोटो : iStock
तभी पीछे खड़ा बाइक सवार युवक मोबाइल छीनकर भाग गया। वह अचानक हुई वारदात से घबरा गईं और आसपास आरोपी को ढूंढने लगीं। उन्होंने बताया कि उसकी स्मार्ट वॉच से मोबाइल कनेक्ट था लेकिन आरोपी जब भागा तो वह डिस्कनेक्ट हो गया। वह काफी देर तक वहीं मार्केट में उसे ढूंढती रहीं। वह आरोपी को ढूंढते हुए मार्केट के दूसरी ओर पहुंचीं तो अचानक से स्मार्ट वॉच में मोबाइल से कनेक्ट होने का नोटिफिकेशन वॉच की लाइट जलने से पता चला।
विज्ञापन
5 of 5
Google Fitbit
- फोटो : twitter: @Google
युवती को लगा कि आरोपी कहीं आसपास ही है। इस वॉच की मोबाइल से कनेक्शन रेंज करीब 30 से 70 फुट के बीच होती है। युवती को मार्केट के दूसरी ओर सड़क किनारे खड़ी एक बाइक पर वही युवक बैठा दिखा। वह उनके मोबाइल में ही कुछ कर रहा था। उन्होंने अचानक जाकर उसे धक्का दिया तो उसके हाथ से मोबाइल गिर गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।