Jio यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। रिलायंस Jio ने भारत नें 5G सर्विस लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। कंपनी जियो की ट्रू-5G सर्विस का बीटा ट्रायल कल यानी दशहरा से शुरू कर रही है। यह सर्विस देश के चार शहरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में शुरू की जाएगी। अभी यह सर्विस ऑन इनविटेशन है, यानी मौजूदा Jio यूजर्स में से कुछ चुनिंदा यूजर्स को इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए इनवाइट भेजा जाएगा।
{"_id":"633c2726ef9cac1e517bc365","slug":"jio-5g-set-to-launch-in-india-on-dussehra-plan-and-recharge-detail-in-hindi","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Jio 5G Launch: भारत में आज लॉन्च होगा जियो का 5जी, इन शहरों में शुरू होगी सर्विस, वेलकम ऑफर जानें","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Jio 5G Launch: भारत में आज लॉन्च होगा जियो का 5जी, इन शहरों में शुरू होगी सर्विस, वेलकम ऑफर जानें
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विशाल मैथिल
Updated Wed, 05 Oct 2022 09:17 AM IST
विज्ञापन
Jio 5G
- फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
Jio 5G
- फोटो : amarujala
"वी केयर" यानी हमें आपका ख्याल है, Jio का ट्रू 5G इसी मूल मंत्र पर बना है। इसके तहत jio 5G से कंपनी शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, कृषि, कौशल विकास, छोटे, मध्यम और बड़े उद्यमों, IoT, स्मार्ट होम और गेमिंग जैसे क्षेत्रों में प्रमुख रूप से फोकस करेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
Jio 5G
- फोटो : अमर उजाला
जियो ट्रू 5जी वेलकम ऑफर
- Jio True 5G वेलकम ऑफर Jio यूजर्स के लिए दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में आमंत्रण द्वारा लॉन्च किया जा रहा है।
- इन ग्राहकों को 1 Gbps+ तक की स्पीड के साथ अनलिमिटेड 5G डाटा मिलेगा।
- जैसे-जैसे शहर तैयार होते जाएंगे, अन्य शहरों के लिए बीटा परीक्षण सेवा रोलआउट करने की घोषणा की जाएगी।
- यूजर्स इस बीटा परीक्षण का लाभ तब तक उठा पाएंगे जब तक कि शहर का नेटवर्क कवरेज पर्याप्त रूप से मजबूत नहीं हो जाता।
- आमंत्रित 'Jio वेलकम ऑफर' यूजर्स को अपना मौजूदा Jio सिम नहीं बदलनी होगी। यूजर्स का मोबाइल 5g होने पर Jio True 5G सेवा ऑटोमैटिक अपग्रेड हो जाएगी।
Jio VS Airtel 5G
- फोटो : सोशल मीडिया
स्टैंड-अलोन 5G
यह स्टैंड-अलोन नेटवर्क है यानी जियो 5जी के लिए 4जी नेटवर्क की जरुरत नहीं रहेगी। इसका सीधा फायदा जियो के True 5G को मिलेगा। Jio 5G में यूजर्स को लो लेटेंसी, बड़े पैमाने पर मशीन-टू-मशीन कम्युनिकेशन, 5G वॉयस, एज कंप्यूटिंग और नेटवर्क स्लाइसिंग जैसे शानदार फीचर्स मिलेंगे।
विज्ञापन
5G नेटवर्क
- फोटो : अमर उजाला
कैरियर एग्रीगेशन
Jio 5G में कैरियर एग्रीगेशन नाम की एडवांस टेक्नोलॉजी का सपोर्ट भी है। यह 5जी की अलग-अलग फ्रीक्वेंसी का एक मजबूत "डाटा हाईवे" बनाती है, जो यूजर्स के लिए कवरेज, क्षमता, गुणवत्ता और डाटा बचत का एक शानदार पैकेज है। इसकी मदद से नेटवर्क कनेक्टिविटी भी बेहतर होती और डाटा भी कम यूज होता है।
Jio 5G में कैरियर एग्रीगेशन नाम की एडवांस टेक्नोलॉजी का सपोर्ट भी है। यह 5जी की अलग-अलग फ्रीक्वेंसी का एक मजबूत "डाटा हाईवे" बनाती है, जो यूजर्स के लिए कवरेज, क्षमता, गुणवत्ता और डाटा बचत का एक शानदार पैकेज है। इसकी मदद से नेटवर्क कनेक्टिविटी भी बेहतर होती और डाटा भी कम यूज होता है।