{"_id":"67f664e468caccc9d108c205","slug":"tariff-on-india-made-phones-in-america-can-hit-local-smartphone-industries-in-india-2025-04-09","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Tariff: क्या बढ़ जाएंगे फोन के दाम? ट्रंप के टैरिफ से भारत की स्मार्टफोन इंडस्ट्री को लग सकता है झटका","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Tariff: क्या बढ़ जाएंगे फोन के दाम? ट्रंप के टैरिफ से भारत की स्मार्टफोन इंडस्ट्री को लग सकता है झटका
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Wed, 09 Apr 2025 05:46 PM IST
सार
Tariff On Smartphones: अब तक भारत अमेरिका को इलेक्ट्रॉनिक सामान बिना किसी शुल्क के भेजता था, लेकिन नए टैरिफ के बाद इन पर 26% का टैरिफ लगाया जाएगा।
विज्ञापन
1 of 5
अमेरिका में भारतीय स्मार्टफोन होंगे महंगे
- फोटो : AI
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूरी दूनिया पर टैरिफ वॉर छेड़ दी है। हाल ही में उन्होंने 'रेसिप्रोकल टैरिफ' का ऐलान किया है, जिसके तहत अब अमेरिका भारत से आयात होने वाले सामानों पर 26% तक शुल्क (टैरिफ) वसूलेगा। इस फैसले का सीधा असर भारत से अमेरिका भेजे जाने वाले इलेक्ट्रॉनिक सामानों, खासकर मोबाइल फोन्स के निर्यात पर पड़ सकता है।
Trending Videos
2 of 5
Android Smartphone
- फोटो : Adobe Stock
भारतीय मोबाइल कंपनियों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
ट्रंप के इस फैसले का सबसे बड़ा झटका भारत की उन कंपनियों को लग सकता है जो अमेरिका को बड़ी मात्रा में मोबाइल फोन एक्सपोर्ट करती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple जैसी दिग्गज कंपनी भारत से निर्यात किए जाने वाले मोबाइल फोन्स में करीब 70% हिस्सेदारी रखती है। Apple भारत में बने iPhones को अमेरिका समेत कई देशो में भेजती है, और अब 26% टैरिफ लगने से इनकी कीमत अमेरिका में बढ़ सकती है, जिससे बिक्री पर असर पड़ना तय है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
Android Smartphone
- फोटो : FREEPIK
भारतीय निर्यात पर लग सकता है ब्रेक
अब तक भारत अमेरिका को इलेक्ट्रॉनिक सामान बिना किसी शुल्क के भेजता था, लेकिन नए टैरिफ के बाद इन पर भारी टैक्स लगाया जाएगा। साल 2024 में भारत ने करीब 11.1 बिलियन डॉलर का इलेक्ट्रॉनिक सामान अमेरिका को एक्सपोर्ट किया था, जिसमें सबसे बड़ा हिस्सा मोबाइल फोन का था। ऐसे में अब ज्यादा कीमतें होने से अमेरिका में इनकी मांग घट सकती है जिससे भारतीय कंपनियों को नुकसान हो सकता है।
4 of 5
Android Smartphone
- फोटो : FREEPIK
क्या है रेसिप्रोकल टैरिफ?
रेसिप्रोकल टैरिफ का मतलब होता है जितना टैक्स एक देश दूसरे देश पर लगाता है, उतना ही वो भी लगाए। लेकिन भारत तो पहले ही अमेरिकी सामानों पर लगभग 16.5% (15% बेसिक कस्टम ड्यूटी + 1.5% सरचार्ज) शुल्क वसूल रहा है। ऐसे में ट्रंप का 26% टैरिफ इस नियम से कहीं ज्यादा है।
विज्ञापन
5 of 5
Android Smartphone
- फोटो : FREEPIK
नतीजा क्या होगा?
अगर अमेरिका में भारत में बने फोन महंगे हो जाते हैं, तो उनकी डिमांड गिर सकती है। इससे भारत के इलेक्ट्रॉनिक एक्सपोर्ट पर असर पड़ेगा। Apple जैसी कंपनियां दूसरे विकल्प तलाश सकती हैं, जिससे भारत के लिए प्रतिस्पर्धा और भी कठिन हो जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।