भारतीय स्मार्टफोन बाजार में पिछले हफ्ते एपल ने खूब सुर्खियां बटोरीं। इस हफ्ते भी एपल की पहली सेल से लेकर सैटेलाइट कनेक्टिविटी और ई-सिम की चर्चा जोरों पर रही। साथ ही इस सप्ताह Realme, Oppo, iQOO के साथ-साथ Nokia ने भी अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इंस्टाग्राम ने अपना नया फीचर्स जारी किया। इस सप्ताह मार्केट में भारत का पहला 200MP कैमरे वाला फोन भी लॉन्च हुआ। यदि आप भी इसी तरह की हफ्तेभर की जरूरी टेक अपडेट और लॉन्चिंग के बारे में जानना चाहते हैं तो यह रिपोर्ट आपके लिए है। इस रिपोर्ट में हम आपको इस सप्ताह मार्केट में आए प्रमुख स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे और जरूरी टेक अपडेट भी देंगे। चलिए जानते हैं...
Weekly Tech Wrap: इस सप्ताह मार्केट में आए ये शानदार स्मार्टफोन, देखें हफ्तेभर की टेक अपडेट
Vivo Y22 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी वेरियंट की कीमत 14,499 रुपये है। फोन में 6.55 इंच की फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है, जिसकी ब्राइटनेस 530 निट्स है। Vivo Y22 में मीडियाटेक हीलियो G85 गेमिंग प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
यहां पढ़ें पूरी खबर
घरेलू कंपनी Ambrane ने भारत में अपना पहला स्मार्ट ग्लास (चश्मा) Ambrane Glares लॉन्च किया। कंपनी ने दावा किया कि स्मार्ट ग्लास लॉन्च करने वाली एंब्रेन देश की पहली टेक कंपनी है। Ambrane Glares के साथ ओपन ईयर ऑडियो मिलता है, यानी आप बिना ईयरफोन भी Ambrane Glares के साथ ऑडियो सुन सकेंगे।
यहां पढ़ें पूरी खबर
Motorola ने भारत का पहला 200MP कैमरे वाला Motorola Edge 30 Ultra लॉन्च किया। इस फोन के साथ Motorola Edge 30 Fusion भी लॉन्च किया गया। Motorola ने इन दोनों फोन को पिछले महीने ही चीन में लॉन्च किया था। Motorola Edge 30 Ultra की कीमत 59,999 रुपये रखी गई है। इसमें 60 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिलता है।
यहां पढ़ें पूरी खबर
सैमसंग ने एक अनोखे डिजाइन वाले कंप्यूटर माउस को पेश किया। सामान्य माउस की तरह दिखने वाले इस माउस में एक खास फीचर्स मिलता है। यह माउस एक तय समय के बाद यूजर्स को काम करने से रोकता है और ओवरटाइम काम करने पर अपने पहिए का इस्तेमाल करके दूर चला जाता है। यदि आप माउस को जबरदस्ती पकड़ने की कोशिश करेंगे तो इसका मेन पार्ट बाहर निकल जाता है और यह काम करना बंद कर देता है।
यहां पढ़ें पूरी खबर