डिजिटल वर्ल्ड में इस हफ्ते की शुरुआत में ही व्हाट्सएप में नए अपडेट के साथ प्रोविडेंट फंड (PF) के अकाउंट पर बड़ा साइबर अटैक देखने को मिला। इस साइबर हमले में PF के करीब 28 करोड़ से अधिक खाताधारकों के अकाउंट की जानकारी लीक हो गई थी। इसके बाद भारत में चाइनीज मोबाइल कंपनियों पर बैन की खबर भी बहुत जोरों पर थी। कहा जा रहा था कि लावा, माइक्रोमैक्स जैसी घरेलू कंपनियों को बढ़ावा देने के लिए सरकार यह फैसला ले सकती है। अभी हाल ही में शाओमी ने इंसानों की तरह दिखने वाला पहला रोबोट लॉन्च किया है। ऐसी ही तमाम खबरें इस हफ्ते सुर्खियों में हैं। यदि आप भी इंटरनेट की दुनिया की ऐसी ही और टेक डिटेल जानना चाहते हैं तो यह रिपोर्ट आपके लिए है। इस रिपोर्ट में हम आपको हफ्तेभर की प्रमुख टेक्नोलॉजी खबरों की जानकारी के साथ सभी जरूरी टेक अपडेट्स भी देंगे।
Weekly Tech Wrap: साइबर हमले से लेकर पहले इंसानी इमोशन वाले रोबोट तक, जानें इस सप्ताह की टेक खबरें
व्हाट्सएप ने अपने प्लेटफॉर्म पर ग्रूप चैट को अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए कई अपडेशन किए। व्हाट्सएप ने ग्रूप चैट में सबसे बड़ा बदलाव ग्रूप में एड होने वाली संख्या में बढ़ोत्तरी करके किया था। व्हाट्सएप ने ग्रूप चैट में अधिकतम मेंबर्स की संख्या 100 से बढ़ाकर 512 कर दी थी। अब व्हाट्सएप ग्रूप से लेफ्ट होने वाले मेंबर्स की जानकारी देने वाले फीचर See Past Participants पर काम कर रहा है।
यहां पढ़ें पूरी खबर
इस हफ्ते की शुरुआत में ही प्रोविडेंट फंड के 28 करोड़ से अधिक खाताधारकों के अकाउंट की जानकारी लीक हो गई। PF वेबसाइट की इस हैकिंग का जानकारी यूक्रेन के एक साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर Bob Diachenko ने दी थी। रिपोर्ट के अनुसार डाटा लीक में UAN नंबर, नाम, वैवाहिक स्थिति, आधार कार्ड की पूरी डीटेल, लिंग औ बैंक अकाउंट की पूरी जानकारी शामिल थीं।
यहां पढ़ें पूरी खबर
सोमवार को भारत में चाइनीज मोबाइल कंपनियों पर बैन की खबर आ रही थी। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि 12,000 रुपये से कम कीमत वाले चाइनीज फोन को भारत में बैन किया जाएगा। रिपोर्ट में कहा गया था कि सरकार ने यह फैसला लावा, माइक्रोमैक्स जैसी घरेलू कंपनियों को बढ़ावा देने के लिए लिया है।
यहां पढ़ें पूरी खबर
इंटरनेट का सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल 9 अगस्त को भारत में बंद हो गया। सर्च इंजन के साथ-साथ इसकी मैप्स और इमेज सेवाएं भी इस दौरान उपयोग होनी बंद हो गईं थीं। कुछ यूजर्स ने जीमेल नहीं चलने की भी जानकारी दी थी। आउटएज ट्रैकिंग वेबसाइट Downdetector.com के मुताबिक 40 से अधिक देशों में आउटेज का असर अलग-अलग समय पर हुआ था। बाद में पता चला था कि सॉफ्टवेयर अपडेट की वजह से यह समस्या आई।
यहां पढ़ें पूरी खबर