{"_id":"62fa397fbee8972ecc766caf","slug":"best-alternatives-for-vlc-media-player-in-india-with-latest-features","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"VLC Alternatives: शानदार फीचर्स वाले टॉप मीडिया प्लेयर, वेब सीरीज भी देख सकेंगे फ्री","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
VLC Alternatives: शानदार फीचर्स वाले टॉप मीडिया प्लेयर, वेब सीरीज भी देख सकेंगे फ्री
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विशाल मैथिल
Updated Mon, 15 Aug 2022 06:09 PM IST
विज्ञापन
1 of 5
Best Alternatives for VLC
- फोटो : अमर उजाला
Link Copied
हाल ही में सरकार में देश में वीएलसी मीडिया प्लेयर (VLC media player) को बैन कर दिया है। इस मीडिया प्लेयर और इसकी वेबसाइट को सरकार द्वारा आईटी अधिनियम, 2000 के तहत बैन किया गया है। ऐसे में यदि आपको फोन और लैपटॉप में किसी अच्छे मीडिया प्लेयर की तलाश है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। एंड्रॉयड और माइक्रोसॉफ्ट स्टोर पर ऐसे कई अच्छे मीडिया प्लेयर उपलब्ध हैं जो आपको वीएलसी मीडिया प्लेयर से अधिक सुविधा और फीचर्स देते हैं, साथ ही इन पर देश में प्रतिबंध भी नहीं है। इस रिपोर्ट में हम आपको टॉप वीएलसी अल्टरनेटिव मीडिया प्लेयर के बारे में बताएंगे। चलिए देखते हैं।
Trending Videos
2 of 5
mx player
- फोटो : social media
MX Player
MX Player एंड्रॉयड और आईओएस में बहुत पॉपुलर मीडिया प्लेयर है। इस एप में हार्डवेयर एक्सेलेरेशन, एडजस्ट प्लेबैक स्पीड, मल्टिपल ऑडियो ट्रैक सपोर्ट, गेस्चर कंट्रोल, ऑनलाइन सबटाइटल फाइंडिंग, PiP सपोर्ट जैसे कई शानदार फीचर्स दिए गए है। MX Player में खुद की फ्री वेब सीरीज, शॉर्ट वीडियो और मूवी भी फ्री देखी जा सकती हैं। एप में हाई एचडी वीडियो भी आसानी से प्ले हो जाती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
SM Player
- फोटो : SM Player
SM Player
वीएलसी प्लेयर की तरह ही SM Player भी काफी यूजफुल फीचर्स के साथ आता है, इसमें रिमेम्बर लास्ट प्लेड फ्रैम सपोर्ट मिलता है। SM Player में आप यूट्यूब वीडियो को भी सर्च करके देखा जा सकता है। इस एप में आपको हाई एचडी वीडियो का सपोर्ट भी दिया गया है।
4 of 5
PLAYit video player
- फोटो : PLAYit
PLAYit video player
MX Player की तरह इस एप में भी आप हाई एचडी वीडियो को प्ले कर सकते हैं। PLAYit video player में आपको वीडियो के साथ म्यूजिक सुनने की भी सुविधा मिलती है। इस मीडिया प्लेयर में मीडिया को डाउनलोड करने की सुविधा भी मिलती है। साथ ही PLAYit में ऑटो-डिटेक्ट और फाइल हाइड का ऑप्शन भी मिलता है। इस मीडिया प्लेयर में ऑनलाइन सबटाइटल फाइंडिंग फीचर्स भी मिलता है।
विज्ञापन
5 of 5
KM Player
- फोटो : KM Player
KM Player
इस मीडिया प्लेयर को एंड्रॉयड के साथ-साथ विंडोज (Windows) और मैक (Mac) में भी यूज किया जा सकता है। इस मीडिया प्लेयर में UHD,4K और 8K वीडियो को भी प्ले किया जा सकता है। KM Player में प्लेबैक स्पीड मोड, न्वाइस रिडक्शन, एडवांस्ड इमेज प्रोसेसिंग फंक्शन जैसे कई शानदार फीचर्स का सपोर्ट दिया गया है। इस एप में OGG, RTS, MPEG1, MPEG2, WMA7, VCD, AVI, OGM, WMA8, AAC फाइल को भी आसानी से प्ले किया जा सकता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।