{"_id":"6935d55eee1ca8764f0301d4","slug":"why-you-should-switch-off-smart-tv-before-sleep-benefits-safety-tips-2025-12-08","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"TV Tips: सोते समय स्मार्ट टीवी को स्विच से क्यों बंद करना चाहिए? ये 5 फायदे जान गए तो बदल लेंगे आदत","category":{"title":"Tech Tips in Hindi","title_hn":"टेक टिप्स एंड ट्रिक्स","slug":"tip-of-the-day"}}
TV Tips: सोते समय स्मार्ट टीवी को स्विच से क्यों बंद करना चाहिए? ये 5 फायदे जान गए तो बदल लेंगे आदत
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Mon, 08 Dec 2025 07:01 AM IST
सार
Why To Shut Down Smart TV From Switch: रात में टीवी को सिर्फ रिमोट से बंद कर छोड़ देना टीवी पर कई तरह से बुरा असर डालता है। आइए जानते हैं टीवी को रिमोट से बंद करने के बाद स्विच ऑफ करना क्यों एक अच्छी आदत है।
रोजाना रात में टीवी को सिर्फ रिमोट से बंद कर देना एक आम आदत है। आपने शायद ही ध्यान दिया होगा, लेकिन यह छोटी-सी लापरवाही आपके कई बड़े नुकसान करा सकती है। स्मार्ट टीवी स्टैंडबाय मोड में भी चलते रहते हैं, जिससे बिजली खपत तो होती रहती है। इसका असर टीवी की लाइफ पर पड़ता है। जानिए क्यों सोने से पहले टीवी को केवल रिमोट से ही नहीं, बल्कि स्विच से भी ऑफ करना जरूरी है।
Trending Videos
2 of 6
स्मार्ट टीवी
- फोटो : अमर उजाला
वोल्टेज में उतार-चढ़ाव से बचाव
टीवी आमतौर पर बिना स्टेबलाइजर के चलता है। रात के समय अचानक वोल्टेज बढ़ने या घटने पर टीवी में फॉल्ट आ सकता है। ऐसे में सॉकेट में प्लग लगा होने या स्विच ऑन रह जाने पर मदरबोर्ड और अन्य हिस्से डैमेज होने का खतरा बढ़ जाता है। स्विच बंद कर देने से यह जोखिम लगभग खत्म हो जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
बढ़ेगी टीवी की लाइफ
- फोटो : Adobe Stock
बढ़ेगी टीवी की लाइफ
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की एक निश्चित लाइफ होती है। स्टैंडबाय मोड में भी टीवी के अंदर करंट चलता रहता है। इससे उसके इंटरनल कंपोनेंट लगातार एक्टिव रहते हैं और उनकी लाइफ तेजी से कम होती है।प्लग निकालने से टीवी पूरी तरह ऑफ हो जाता है और लंबे समय तक बेहतर काम करता है।
4 of 6
सालों-साल स्मूद चलेगा टीवी
- फोटो : Adobe Stock
सालों-साल स्मूद चलेगा टीवी
स्मार्टफोन की तरह टीवी भी समय-समय पर रीस्टार्ट करने से बेहतर चलता है। रात में स्विच ऑफ करने से टीवी का सिस्टम ऑटोमैटिक रीफ्रेश हो जाता है और कैशे मेमोरी क्लियर हो जाती है। इससे टीवी अगले दिन ज्यादा तेज और स्मूद काम करता है।
विज्ञापन
5 of 6
स्मार्ट टीवी
- फोटो : AI
पिक्चर क्वालिटी लंबे समय तक बनी रहती है
समय के साथ कई टीवी की ब्राइटनेस कम होने लगती है। लगातार बिजली जाते रहने से टीवी की स्क्रीन, मदरबोर्ड, ट्रांजिस्टर और अन्य कंपोनेंट में करंट दौड़ता रहता है। इससे इन पार्ट्स की एफिसिएंसी समय के साथ कम होने लगती है। रात में स्विच बंद कर देने से टीवी के कभी कंपोनेंट्स को रेस्ट मिलता है, जिससे पिक्चर क्वालिटी लंबे समय बनी रहती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।