सर्दियों का मौसम आते ही लोग गर्म कपड़ों की खरीदारी बड़े पैमाने पर करते हैं। अगर आप दिल्ली या उसके आस पास के इलाकों में रहते हैं तो आज हम आपको दिल्ली के कुछ चुनिंदा मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं। मध्यम और कम बजट वाले लोगों के लिए दिल्ली के ये लोकप्रिय मार्केट किसी जन्नत से कम नहीं हैं। यहां आपको बजट फ्रेंडली कीमत पर स्वेटर, जैकेट, हुडी और कई दूसरे सर्दियों के कपड़े आसानी से मिल जाएंगे।
Winter Shopping: दिल्ली के इन मार्केट में मिलेंगे बजट फ्रेंडली स्वेटर-जैकेट, सर्दियों की शॉपिंग होगी आसान
अगर आप दिल्ली या उसके आस पास के इलाके में रहते हैं और सर्दियों के सस्ते कपड़े खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आज हम आपको दिल्ली के कुछ चुनिंदा मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं।
गांधी नगर मार्केट
गांधी नगर मार्केट में स्वेटर, जैकेट, हुड्डी और ऊनी कपड़े थोक भाव में मिल जाएंगे। अगर आपको मोलभाव करना आता है तो कपड़ों की कीमत को और सस्ता करा सकते हैं। यहां दुकानों पर बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए हर साइज और डिजाइन के सर्दियों के कपड़े आपको मिल जाएंगे।
8th Pay Commission: 1 जनवरी से लागू हो सकता है 8वां वेतन आयोग, जानिए कितनी बढ़ सकती है सैलरी
जनपथ मार्केट
फैशन लवर्स के लिए जनपथ मार्केट एक परफेक्ट जगह है। इस मार्केट में आपको ट्रेंडी जैकेट, विंटर कोट और स्टाइलिश स्वेटर किफायती दामों में मिल जाएंगे। इस मार्केट में विदेशी टूरिस्ट भी खरीदारी करने के लिए आते हैं। इस बाजार में भी आपको हर तरह के स्टाइलिश और डिजाइनर सर्दियों के कपड़े मिल जाएंगे।
IRCTC: आईआरसीटीसी ने लॉन्च किया सिक्किम घुमाने का टूर पैकेज, ऑफर देख बैग पैक कर लेंगे आप
पहाड़गंज मार्केट
यह मार्केट सस्ते और टिकाऊ कपड़ों के लिए जाना जाता है। पहाड़गंज में आपको ऊनी जैकेट, फुल स्लीव स्वेटर और थर्मल वियर आसानी से मिल जाते हैं। वहीं दुकानदारों के साथ मोलभाव करके आप अच्छी डील पा सकते हैं।
PM Shram Yogi Maandhan Yojana: श्रमिकों को सरकार देगी हर साल 36 हजार रुपये, तुरंत करें इस योजना में आवेदन
मजनु का टीला स्थित तिब्बत मार्केट
मजनु का टीला स्थित तिब्बत मार्केट भी अपने विंटर कलेक्शन के लिए काफी मशहूर है। यहां पर मिलने वाले जैकेट और स्वेटर न सिर्फ गर्म होते हैं बल्कि स्टाइलिश भी होते हैं। इनकी कीमत भी सस्ती होती है। यहां पर आपको अच्छी क्वालिटी के जैकेट मिल जाएंगे।
New Year 2026: नए साल पर पति-पत्नी यहां करें निवेश, दोनों को मिलेगी हर महीने कुल 10 हजार रुपये की पेंशन