PM Kisan 22nd Installment Farmer Id: अलग-अलग योजनाएं और उनके जरिए मिलने वाले अलग-अलग लाभ, शहरों से लेकर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले जरूरतमंद और गरीब वर्ग के लिए काफी काम आते हैं। मौजूदा समय में राज्य सरकारें और केंद्र सरकार दोनों ही कई तरह की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रहे हैं। इसी क्रम में एक योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है।
{"_id":"694f5db7fb4c667140089c29","slug":"pm-kisan-22nd-installment-farmer-id-mandatory-to-get-2000-know-registration-process-2025-12-27","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"PM Kisan Yojana: नहीं है फार्मर आईडी तो भूल जाएं 22वीं किस्त, जानें किसान कैसे बनवा सकते हैं इसे","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
PM Kisan Yojana: नहीं है फार्मर आईडी तो भूल जाएं 22वीं किस्त, जानें किसान कैसे बनवा सकते हैं इसे
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Sat, 27 Dec 2025 09:48 AM IST
सार
PM Kisan Samman Nidhi 22 Kist: किसानों के लिए केंद्र सरकार पीएम किसान योजना चलाती है, लेकिन इसका लाभ लेने के लिए आपके पास फार्मर आईडी होना जरूरी है। चलिए जानते हैं आप इस फार्मर आईडी को कैसे बनवा सकते हैं।
विज्ञापन
पीएम किसान योजना से जुड़े किसान कैसे फार्मर आईडी बनवा सकते हैं?
- फोटो : Amar Ujala
Trending Videos
पीएम किसान योजना से जुड़े किसान कैसे फार्मर आईडी बनवा सकते हैं?
- फोटो : Adobe Stock
फार्मर आईडी के बारे में जान लें (Farmer ID Details)
- दरअसल, किसानों के लिए फार्मर आईडी जरूरी है। ये किसान की एक तरह की डिजिटल प्रोफाइल होती है जिसमें सारी जानकारी होती है। जैसे, किसान के पास कितनी जमीन है, उस जमीन पर कौन सी फसल उगाई जाती है, खेत कहां हैं आदि। फार्मर आईडी की मदद से किसानों के फर्जी रजिस्ट्रेशन पर रोक लगाने में मदद मिलती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीएम किसान योजना से जुड़े किसान कैसे फार्मर आईडी बनवा सकते हैं?
- फोटो : Adobe Stock
फार्मर आईडी बनवाने का तरीका ये है (How to make Farmer ID?):-
पहला स्टेप
- फार्मर आईडी बनाने के लिए पहले यूजर आईडी बनानी होती है जिसके लिए आपको अपने राज्य के AgriStack Portal पर जाना है
- फिर यहां पर 'Create New User' वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर शर्त पर सहमित देकर फॉर्म सबमिट करें
- इसके बाद आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे भरें और वेरिफिकेशन पूरी करें
- एक बार फिर से मोबाइल नंबर दर्ज कर ओटीपी के जरिए वेरिफाई करवाएं
पीएम किसान योजना से जुड़े किसान कैसे फार्मर आईडी बनवा सकते हैं?
- फोटो : Adobe Stock
दूसरा स्टेप
- अब नया पासवर्ड बनाएं और सेव करें
- फिर आपकी यूजर आईडी और पासवर्ड बन जाते हैं, इसलिए अब इनसे लॉगिन कर लें
- लॉगिन करने के बाद अपने अकाउंट की जानकारी दें और फिर 'Farmer Type' में 'Owner' चुनना है
- इसके बाद आपको 'Fetch Land Detail' पर क्लिक करना है
- अब अपना खसरा नंबर और जमीन की बाकी जानकारी यहां पर भर दें
विज्ञापन
पीएम किसान योजना से जुड़े किसान कैसे फार्मर आईडी बनवा सकते हैं?
- फोटो : Adobe Stock
तीसरा स्टेप
- इसके बाद वेरिफिकेशन कर लें और फिर 'Social Registry Tab' को खोलना है
- यहां पर आपको अपने फैमिली आईडी की या फिर राशन कार्ड की जानकारी देनी है
- फिर आपको 'Department Approval में Revenue Department' चुन लेना है
- अब आपको 'Consent' पर टिक मार्क कर अपने डिजिटली साइन करने हैं
- फिर आपके द्वारा दी गई जानकारी सही होती है तो आपकी फार्मर आईडी बन जाती है