PM Kisan Yojana 21st Installment Date: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में से एक है। इस योजना की शुरुआत खासतौर पर देश के करोड़ों किसानों को आर्थिक सहायता पहुंचाने के लिए की गई है। केंद्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत साल 2019 में की थी। इस योजना के अंतर्गत सरकार देश के किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करती है। हालांकि, 6 हजार रुपये की इस आर्थिक मदद को सीधे एक साथ नहीं दिया जाता है बल्कि इसे सालाना 3 किस्तों के रूप में जारी किया जाता है। हर किस्त के अंतर्गत भारत सरकार देश के किसानों के खाते में 2 हजार रुपये की राशि डीबीटी के जरिए ट्रांसफर करती है। इन तीन किस्तों को 4 महीनों के अंतराल पर जारी किया जाता है। इस कारण किसानों को अलग अलग सीजन में बीज, खाद और अन्य छोटी मोटी कृषि जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलती है।
PM Kisan: कब आ सकती है किसानों के खाते में 21वीं किस्त? जानें क्या है स्कीम में ई-केवाईसी कराने की प्रक्रिया
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संकल्प सिंह
Updated Sat, 09 Aug 2025 09:48 AM IST
सार
PM Kisan Yojana 21st Installment Date: 2 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में आयोजित एक खास कार्यक्रम में इस योजना की 20वीं किस्त जारी की थी। 20वीं किस्त का लाभ मिलने के बाद किसान अब यह जानना चाहते हैं कि सरकार 21वीं किस्त कब जारी कर सकती है?
विज्ञापन