Mobile Phot Fraud Se Kaise Bachein: लोग दिन-रात मेहनत करके जो पैसे कमाते हैं उनसे वे अपनी जरूरतों को पूरा करते हैं। साथ ही लोग भविष्य के लिए बचत भी करते हैं। भले ही लोग अपने आने वाले कल के लिए बचत करते हैं, लेकिन आज की जरूरतों को पूरा करने के लिए भी लोग बैंक खाते में पैसे रखते हैं और इस पैसे पर साइबर अपराधियों की बुरी नजर लगी रहती है।
{"_id":"681f3a975878430c38004f3b","slug":"whatsapp-image-scam-how-hackers-steal-your-money-through-photos-how-to-stay-safe-2025-05-10","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"सावधान: मोबाइल पर आई फोटो देखने भर से खाली हो सकता है आपका बैंक खाता, जानें कैसे बचें इस नए फ्रॉड से","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
सावधान: मोबाइल पर आई फोटो देखने भर से खाली हो सकता है आपका बैंक खाता, जानें कैसे बचें इस नए फ्रॉड से
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Sat, 10 May 2025 07:52 PM IST
सार
Mobile Photo Fraud Kaise Hota Hai: जालसाज लोगों को ठगने के लिए कई नए-नए तरीके खोजते रहते हैं जिसमें से अब एक नया फ्रॉड साने आया है। इसमें आपके मोबाइल पर एक फोटो आती है जिसे देखने से ही आपके बैंक खाते में सेंध लग सकती है।
विज्ञापन
मोबाइल पर फोटो देखने से कैसे खाली हो सकता है बैंक अकाउंट?
- फोटो : Adobe Stock
Trending Videos
मोबाइल पर फोटो देखने से कैसे खाली हो सकता है बैंक अकाउंट?
- फोटो : Adobe Stock
क्या है ये नया फ्रॉड?
- दरअसल, साइबर अपराधी आपके मोबाइल पर किसी अनजान नंबर से व्हाट्सएप पर एक फोटो भेजते हैं। तस्वीर बिल्कुल आम होती है और लोग इस पर क्लिक भी कर देते हैं, लेकिन जान लें कि इस फोटो में एक बेहद ही खतरनाक मैलवेयर कोड छिपा होता है और फोटो पर क्लिक करने पर आपके मोबाइल में मैलवेयर इंस्टॉल हो जाता है। इसके बाद आपके मोबाइल का पूरा कंट्रोल ठगों को मिल जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मोबाइल पर फोटो देखने से कैसे खाली हो सकता है बैंक अकाउंट?
- फोटो : Adobe Stock
- इसमें आपके कैमरे, गैलरी और बैंकिंग एप्स आदि का पूरा कंट्रोल साइबर अपराधियों के पास चला जाता है। यहां ये जरूर समझिए कि अगर आप टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन भी लगा रखा है, तब भी इसे बाइपस किया जा सकता है। ऐसे में जालसाज आपके बैंक खाते में सेंध लगाकर आपकी मेहनत की कमाई चुरा सकते हैं।
मोबाइल पर फोटो देखने से कैसे खाली हो सकता है बैंक अकाउंट?
- फोटो : Adobe Stock
कैसे बचें इस फोटो फ्रॉड से?
पहला तरीका
- अगर आप इस फोटो वाले फ्रॉड से बचकर रहना चाहते हैं तो आपको कभी भी ऐसे किसी फोटो पर क्लिक नहीं करना है, जो किसी अनजाने नंबर से आई हो। ऐसे नंबर के जरिए आपको क्या मैसेज भेजा है उसे कभी न खोलें और उसे बिना खोले ही व्हाट्सएप पर रिपोर्ट करके ब्लॉक कर दें। इससे आप इस स्कैम से बच सकते हैं।
विज्ञापन
मोबाइल पर फोटो देखने से कैसे खाली हो सकता है बैंक अकाउंट?
- फोटो : अमर उजाला
दूसरा तरीका
- अगर आप चाहते हैं कि आप किसी भी तरह के फ्रॉड से बच सकें तो एक बात सुनिश्चित करें कि किसी भी तरह की एपीके एप अपने मोबाइल में इंस्टॉल न करें। ये वे एप होती हैं जो प्ले स्टोर पर नहीं होती। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके मोबाइल को हैक करके आपको चपत लगाई जा सकती है।