सब्सक्राइब करें

पत्नी की बेरहमी से हत्या: प्रशांत ने हैक कर लिया था नेहा का व्हाट्सएप, पुलिस पूछताछ में किए हुए कई बड़े खुलासे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बागपत Published by: डिंपल सिरोही Updated Thu, 08 May 2025 03:47 PM IST
सार

उत्तर प्रदेश के बागपत में पति ने पत्नी की चाकू से ताबड़तोड़ वारकर हत्या कर दी। इस हत्याकांड से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आरोपी पति पुलिस की गिरफ्त में है, वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बड़े खुलासे किए हैं।

विज्ञापन
Husband Hacked Wife's WhatsApp Before Brutally Killing Her in Baghpat, Major Revelations in Police Probe
1 of 6
नेहा हत्याकांड बागपत, पत्नी की हत्या - फोटो : अमर उजाला
loader
बागपत शहर के जैन मोहल्ला निवासी प्रशांत चौधरी और ठाकुर द्वारा मोहल्ला निवासी नेहा ने छह साल पहले प्रेम विवाह किया था। लेकिन शायद ही इस बात का किसी को अंदेशा हो कि एक दूसरे के बिना एक पल न रहने वाला ये प्रेमी जोड़ा एक दिन एक दूसरे की जान का दुश्मन बन बैठेगा।

दोनों ने घर से भागकर शादी की थी। दोनों का चार साल का बेटा है। लेकिन आखिर ऐसा क्या हुआ कि प्रशांत ने पत्नी नेहा की बेरहमी से जान ले ली। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। उसने अपना जुर्म कबूल करने के साथ ही पुलिस पूछताछ में बड़े खुलासे किए हैं।

यह भी पढ़ें: UP: 'मेरे होते हुए किसी और से बात...', पत्नी पर छुरे से 19 वार कर कत्ल; पति ने चिल्ला-चिल्लाकर कहे ये शब्द
Trending Videos
Husband Hacked Wife's WhatsApp Before Brutally Killing Her in Baghpat, Major Revelations in Police Probe
2 of 6
नेहा हत्याकांड बागपत, पत्नी की हत्या - फोटो : अमर उजाला
प्रशांत और नेहा के प्रेम विवाह से दोनों के ही परिजन नाराज थे। दोनों ने इसके बाद घर से भागकर शादी की और फिर कुछ दिन बाद तक घर नहीं लौटे। इसके बाद वापस घर आ गए और तब से यहीं रह रहे थे।  बेटा आर्यन नर्सरी कक्षा में पढ़ाई करता है, जो बुधवार की सुबह स्कूल चला गया था। दोपहर में आर्यन की मां की पिता ने हत्या कर दी।

आर्यन जब स्कूल से घर लौटा तो उसे उसका संसार उजड़ा हुआ मिला। मां नेहा लहूलुहान अवस्था में घर की दहलीज पर पड़ी थी। पूरा आंगन खून से लथपथ था। आर्यन एक कोने में छुपकर रोने लगा। कुछ देर बाद ही नेहा की मां लौटी तो उसके होश उड़ गए।

यह भी पढ़ें: अलीगढ़ हादसा: रंजिश में जेल में बंद था कैदी गुल सन्नवर, पेशी पर लेकर आ रहे थे पुलिसकर्मी, हादसे में हुई मौत
विज्ञापन
Husband Hacked Wife's WhatsApp Before Brutally Killing Her in Baghpat, Major Revelations in Police Probe
3 of 6
नेहा हत्याकांड बागपत, पत्नी की हत्या - फोटो : अमर उजाला
इस बात को लेकर रहने लगा था विवाद
इस हत्या को बेरहमी से अंजाम क्यों दिया गया ये भी जान लीजिए। डेढ़ माह पहले अनैतिक संबंधों के शक में प्रशांत और नेहा के बीच विवाद हो गया। नेहा ने प्रशांत के साथ रहने से इनकार कर दिया और वह मां रंजीता, पिता विनोद के साथ ठाकुर द्वारा मोहल्ले में रहने लगी, जो विनोद शर्मा के घर में किराये पर रहते हैं।
Husband Hacked Wife's WhatsApp Before Brutally Killing Her in Baghpat, Major Revelations in Police Probe
4 of 6
नेहा हत्याकांड बागपत, पत्नी की हत्या - फोटो : नेहा हत्याकांड बागपत, पत्नी की हत्या
प्रशांत ने नेहा का व्हाट्सएप हैक करके अपने फोन में चलाया
बताया कि  प्रशांत ने किसी तरह अपनी पत्नी नेहा का व्हाट्सएप हैक करके अपने फोन में चला लिया। इसका पता चलने पर नेहा ने प्रशांत को फोन कर पुलिस से शिकायत करने की धमकी दी। इसके बाद प्रशांत अपने घर से छुरा लेकर नेहा के घर पहुंचा। वहां दिव्यांग ससुर विनोद के सामने पत्नी नेहा के साथ मारपीट करते हुए छुरे से 19 वार किए और फिर गला रेतकर हत्या कर दी।
विज्ञापन
Husband Hacked Wife's WhatsApp Before Brutally Killing Her in Baghpat, Major Revelations in Police Probe
5 of 6
नेहा हत्याकांड बागपत, पत्नी की हत्या - फोटो : अमर उजाला
पूछताछ में आरोपी पति ने किए ये खुलासे
शोर सुनकर आसपास के लोग वहां इकट्ठा हो गए तो प्रशांत ने खुद को मकान के अंदर बंद कर लिया। पुलिस उसे पकड़कर कोतवाली लेकर आई, जहां एसपी सूरज कुमार राय ने उससे पूछताछ की। एसपी के अनुसार हत्यारोपी ने कहा कि उसकी पत्नी किसी से बात करती थी। पहले कॉल रिकार्ड व मैसेज डिलीट कर देती थी, तब उसे फोन दिखाती थी। इस कारण दोनों में विवाद बढ़ गया। इस मामले में नेहा के दादा सुरेश ने प्रशांत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed