शहर के ठाकुरद्वारा मोहल्ले में अनैतिक संबंधों के शक में पत्नी नेहा की छूरे से 19 वार करके हत्या करने वाला पति प्रशांत रातभर हवालात में बैठा रहा। वह न रातभर सोया और खाना भी नहीं खाया। मेडिकल कराने के बाद पुलिसकर्मी उसे जेल ले जाने लगे तो उसने कहा कि थोड़ी देर के गुस्से ने जीवन बर्बाद कर दिया। वह अपने बेटे के भविष्य को लेकर जरूर परेशान दिखा।
नेहा हत्याकांड: पति प्रशांत रातभर हवालात में बैठा रहा, ना सोया और खाना भी नहीं खाया; इस बात के लिए दिखा परेशान
संवाद न्यूज एजेंसी, बागपत Published by: आकाश दुबे Updated Fri, 09 May 2025 12:59 PM IST
सार
ठाकुर द्वारा मोहल्ले में प्रशांत ने पत्नी नेहा की छुरे से गले पर वार करके हत्या करने के बाद दिव्यांग ससुर विनोद को भी घायल कर दिया था। उसको पुलिस ने गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त छुरा भी बरामद कर लिया।
विज्ञापन
