हिमालय से निकलने वाली कोसी नदी की अविरलता पर उत्तराखंड से सटे रामपुर जिले में पोकलेन व जेसीबी से रोजाना घातक प्रहार किया जा रहा है। नदी की तलहटी को गहरे गड्ढों में तब्दील किया जा रहा है। खनन विभाग और पुलिस-प्रशासन की शह पर माफिया खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। ओवरलोड डंपर व ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़कों की दुर्दशा कर रहे हैं। इससे कोसी नदी का प्राकृतिक स्वरूप बिगड़ रहा है। पारिस्थितिकी तंत्र को नुकसान पहुंच रहा है। यह खेल बाढ़ और कटान का गंभीर खतरा पैदा कर सकता है। इन सबके बीच वायु व ध्वनि प्रदूषण सामान्य समस्या बन चुका है। आश्चर्य यह कि जिम्मेदार मौन साधे हुए हैं। उनके अनुसार सब कुछ ठीक है।
कोसी कोसती है: रामपुर में अफसर-माफिया गठजोड़ से अवैध खनन, दिन-रात चल रहा गंदा खेल; पढ़ें विशेष रिपोर्ट
शंशाक मिश्र, अमर उजाला ब्यूरो, रामपुर/बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Sat, 20 Dec 2025 10:30 AM IST
सार
रामपुर जनपद में नियम-कानून ताक पर रखकर 50 से अधिक स्थानों पर रात-दिन अवैध खनन हो रहा है। सड़कों पर ओवरलोड डंपर दौड़ रहे हैं, लेकिन इन वाहनों को कोई रोकने वाला नहीं। अवैध खनन से जुड़े लोगों का कहना है कि नेताओं और अफसरों की सहमति के बिना अवैध खनन संभव ही नहीं है। सबको चढ़ावा जाता है। पढ़िए रामपुर-उत्तराखंड सीमा से विशेष रिपोर्ट...
विज्ञापन
