सब्सक्राइब करें

यूपी में धर्मांतरण की साजिश: गांव के लोगों को हिंदू से बनाया जा रहा था ईसाई, बिक्की पास्टर गेम का मास्टरमाइंड

संवाद न्यूज एजेंसी, इस्लामनगर Published by: विकास कुमार Updated Sun, 24 Aug 2025 08:40 PM IST
सार

यूपी के बदायूं स्थित इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव कुंदावली निवासी अंजू के घर पर कासगंज व बिसौली के कुछ लोग ईसाई धर्म को मानने वाले रविवार को आ गए। उन्होंने गांव के करीब 30 लोगों को एकत्र किया और ईसाई धर्म अपनाने के लिए लोगों को राजी कर लिया।

विज्ञापन
prayer meeting being held in Badaun to convert people to another religion police took four people into custody
धर्म परिवर्तन करता बिक्की पास्टर - फोटो : अमर उजाला

एक घर में ही चर्च बनाकर लोगों का ईसाई धर्म में परिवर्तन कराया जा रहा था। रविवार को शिकायत पर पुलिस ने छापा मारा तो इसका खुलासा हुआ। जांच में पाया गया कि पैसों का लालच देकर लोगों को बरगलाया जा रहा था। ग्रामीणों की सूचना पर डायल 112 पुलिस ने मौके पर चार लोगों हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया है। पुलिस पूछताछ कर रही है। जांच के बाद कार्रवाई करने की बात पुलिस कह रही है।

prayer meeting being held in Badaun to convert people to another religion police took four people into custody
धर्म परिवर्तन करता विक्की पास्टर - फोटो : अमर उजाला

30 लोगों को कर लिया था राजी
यूपी के बदायूं स्थित इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव कुंदावली निवासी अंजू के घर पर कासगंज व बिसौली के कुछ लोग ईसाई धर्म को मानने वाले रविवार को आ गए। उन्होंने गांव के करीब 30 लोगों को एकत्र किया और ईसाई धर्म अपनाने के लिए लोगों को राजी कर लिया। भनक लगते ही ग्रामीणों ने डायल 112 पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने मौके से चार लोगों को हिरासत में लिया है। चारों से थाने पर पूछताछ की जा रही है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
prayer meeting being held in Badaun to convert people to another religion police took four people into custody
धर्म परिवर्तन करता विक्की पास्टर - फोटो : अमर उजाला

पुलिस को देख भागे लोग
अंजू ने बताया कि उसके घर पर प्रार्थना सभा चल रही थी। इसमें बड़ों के साथ बड़ी संख्या में बच्चे शामिल थे। गांव के किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस को देखकर प्रार्थना सभा में मौजूद लोग भाग निकले। इंस्पेक्टर नरेश पाल सिंह ने बताया कि सूचना पर पुलिस चार लोगों को थाने लेकर आई है। पूछताछ की जा रही है। पकड़े गए लोगों ने अपना नाम ह्देश व उसकी पत्नी नीतू बताया। दोनों ही कासगंज के रहने वाले हैं। इसी के साथ ही बॉबी ने बताया कि वह बिसौली का रहने वाला है। इसी के साथ ही कुंदावली निवासी अंजू शामिल है।

prayer meeting being held in Badaun to convert people to another religion police took four people into custody
साजिशकर्ता - फोटो : अमर उजाला

पहले कादरचौक क्षेत्र में सामने आया था मामला 
कुछ महीने पहले कादरचौक क्षेत्र के एक गांव में भी इसी तरह से प्रार्थना सभा करते लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। बाद में उनको बिना कार्रवाई के ही छोड़ दिया था। अब देखना यह है कि पुलिस इन लोगों पर कार्रवाई करती है या फिर समझाकर उनको छोड़ दिया जाएगा।

विज्ञापन
prayer meeting being held in Badaun to convert people to another religion police took four people into custody
धर्मपरिवर्तन - फोटो : अमर उजाला

ह्देश ने पत्नी समेत अपना लिया है ईसाई धर्म
गांव निवासी अंजू के मुताबिक मुख्य आरोपी ह्देश कासगंज में रहता था। कुछ साल पहले उसने अपनी पत्नी नीतू के साथ ईसाई धर्म अपना लिया है। उसकी अंजू से रिश्तेदारी है। उसने अंजू को रुपये का लालच देकर गांव परिवार के लोगों को ईसाई धर्म अपनाने की बात कही जिसके बाद यह लोग कई महीनों से गांव में आकर चुपचाप प्रार्थना कराते हैं और ईसाई धर्म के बारे में लोगों को बताकर उनको धर्म परिर्वतन करने को उकसाते हैं। ह्देश ने अपना नाम बिक्की पास्टर रख लिया है। इसी तरह से बिसौली का रहने वाले बॉबी ने अपने नाम के आगे पास्टर लगा लिया है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed