
{"_id":"689ded52d1a55c38c00e11ee","slug":"devotees-from-etah-died-in-dausa-accident-2025-08-14","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"सात शवों का एक साथ अंतिम संस्कार: बच्चों की लाश देख फट पड़ा कलेजा, गांव में पसरा सन्नाटा; नहीं सुलगे चूल्हे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सात शवों का एक साथ अंतिम संस्कार: बच्चों की लाश देख फट पड़ा कलेजा, गांव में पसरा सन्नाटा; नहीं सुलगे चूल्हे
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Thu, 14 Aug 2025 07:36 PM IST
सार
दौसा हादसा में एटा के असरौली गांव पर गम का पहाड़ टूट पड़ा। दूसरे दिन भी गांव के आधे घरों में चूल्हे नहीं सुलगे। लोगों के आंसू नहीं रुके। वहीं, हादसे में घायल मनोज की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
विज्ञापन

dausa accident
- फोटो : अमर उजाला
दौसा में हुए दर्दनाक हादसे के बाद गांव असरौली में सन्नाटा छा गया है। 7 लोगों की मौत ने परिवारों को झकझोर कर रख दिया है। अंतिम संस्कार के बाद देर रात जब परिजन लौटे तो उनकी चीखें रात के सन्नाटे को चीरती रहीं।

Trending Videos

dausa accident
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
गांव निवासी अजीत कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह रोज से अलग थी। गांव की जिन गलियों में सुबह होते ही बच्चों के खेलने की आवाज गूंजती थी वहां परिजन का करुण क्रंदन सुनाई दे रहा था। दूसरे दिन भी पीड़ित के साथ-साथ गांव के आधे घरों में चूल्हे नहीं जले। लोग घर के सामने शोक संतप्त बैठे हुए थे और घरों के अंदर महिलाएं रो रहीं थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन

विलाप करते परिजन
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पत्नी और बेटी को खोने वाले मनोज की हालत नाजुक
दौसा हादसे में पत्नी और बेटी को खोने वाले मनोज की हालत नाजुक बनी हुई है। परिजन के अनुसार उसको आईसीयू में भर्ती किया गया। खून की जरूरत पड़ने पर गांव से घर-परिवार के 5 लोग बृहस्पतिवार को जयपुर रवाना हो गए।
दौसा हादसे में पत्नी और बेटी को खोने वाले मनोज की हालत नाजुक बनी हुई है। परिजन के अनुसार उसको आईसीयू में भर्ती किया गया। खून की जरूरत पड़ने पर गांव से घर-परिवार के 5 लोग बृहस्पतिवार को जयपुर रवाना हो गए।

विलाप करते परिजन
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
असरौली निवासी योगेंद्र ने बताया कि भीषण हादसे में पत्नी सीमा और बेटी बासू को खोने वाले मनोज की हालत गंभीर बनी हुई है। जयपुर के एसएमएस अस्पताल में बुधवार की देर रात हालत बिगड़ने पर मनोज को आईसीयू में भर्ती कराया गया है। यहीं पर सौरभ और नैतिक भी भर्ती हैं। इसके साथ ही गांव की ममता, भावना और नितिन का दौसा के अस्पताल में उपचार चल रहा है।
विज्ञापन

इस गाड़ी में भी गए थे लोग
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पल-पल खबर ले रहे परिजन
गांव में गमगीन माहौल में बैठे परिजन को जयपुर और दौसा में भर्ती घायलों की चिंता हो रही है। एक परिजन ने बताया कि दौसा अस्पताल में भर्ती एक बालिका की हालत बिगड़ने पर चिकित्सक की लापरवाही सामने आई। फोन कॉल आने पर यहां से ब्लॉक प्रमुख पुष्पेंद्र लोधी ने वहां के प्रशासन और भाजपा नेताओं से बात करते हुए लापरवाह चिकित्सक को हटाते हुए दूसरे डॉक्टर की तैनाती कराई है। जिससे कि बालिका को सही उपचार मिल सके।
गांव में गमगीन माहौल में बैठे परिजन को जयपुर और दौसा में भर्ती घायलों की चिंता हो रही है। एक परिजन ने बताया कि दौसा अस्पताल में भर्ती एक बालिका की हालत बिगड़ने पर चिकित्सक की लापरवाही सामने आई। फोन कॉल आने पर यहां से ब्लॉक प्रमुख पुष्पेंद्र लोधी ने वहां के प्रशासन और भाजपा नेताओं से बात करते हुए लापरवाह चिकित्सक को हटाते हुए दूसरे डॉक्टर की तैनाती कराई है। जिससे कि बालिका को सही उपचार मिल सके।