सब्सक्राइब करें

UP: तेज धमाका और जलने लगीं बसें और कारें...यमुना एक्सप्रेस-वे पर जिंदा जल गए 13 लोग, हादसे की भयानक तस्वीरें

संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Tue, 16 Dec 2025 11:28 AM IST
सार

यमुना एक्सप्रेस-वे पर मथुरा जिले में मंगलवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। सात बसें और तीन कारों में आपस में टकराने के बाद भीषण आग लग गई। इस घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। भीषण आग में जिंदा जलकर अब तक 13 लोगों की मौत की सूचना है। 
 

विज्ञापन
mathura horrific accident at yamuna expressway four passengers burnt alive  Dead 25 injured
मथुरा हादसा - फोटो : PTI
यमुना एक्सप्रेस-वे पर मथुरा जिले के अंतर्गत मंगलावर को भीषण हादसा हो गाया। घने कोहरे में सात बसें और तीन कारें आपस में टकरा गईं। इसके बाद मौके पर ही अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाते ही इलाके की पुलिस और जिला प्रशासन मौके पर पहुंच गया। अभी तक जानकारी के अनुसार 13 लोगों के मरने की सूचना है। 80 से अधिक लोग घायल हुए हैं। काफी संख्या में यात्री परेशान हैं। मौके पर पहुंजी फायरबिग्रेड ने आग पर काबू पाया। डीएम, एसएसपी समेत सीओ और एसडीएम भी मौके पर पहुंच गए। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। 

 
Trending Videos
mathura horrific accident at yamuna expressway four passengers burnt alive  Dead 25 injured
बस में लगी आग बुझाता दमकलकर्मी - फोटो : PTI
एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, पहले एक दुर्घटना हुई, जिसके बाद तीन से छह बसों में आग लग गई। हादसे के समय बसें पूरी तरह भरी हुई थीं और सभी सीटों पर यात्री मौजूद थे। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वह हादसे के वक्त सो रहा था। अचानक जोरदार आवाज के साथ आग फैल गई, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।


 
विज्ञापन
विज्ञापन
mathura horrific accident at yamuna expressway four passengers burnt alive  Dead 25 injured
जलती बस - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
हादसे पर एसएसपी मथुरा श्लोक कुमार ने बताया कि सात बसें और तीन कारें आपस में टकरा गईं, जिससे सभी वाहनों में आग लग गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। राहत एवं बचाव कार्य लगभग पूरा हो चुका है।  वहीं, मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए गए हैं।




 
 
mathura horrific accident at yamuna expressway four passengers burnt alive  Dead 25 injured
मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी - फोटो : PTI
मुख्यमंत्री ने मथुरा सड़क हादसे का संज्ञान लेते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। साथ ही घायलों के समुचित और बेहतर इलाज के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है और प्रशासन की ओर से हर जरूरी मदद उपलब्ध कराई जा रही है।
विज्ञापन
mathura horrific accident at yamuna expressway four passengers burnt alive  Dead 25 injured
बस में लगी आग बुझाते दमकलकर्मी - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
हादसे के प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि जब हादसा हुआ, तो वो गहरी नींद में था। अचानक से जोरदार धमाका हुआ। आंख खुली तो आग तेजी से फैल गई थी। यात्रियों के चीखने-चिल्लाने की आवाजें आ रहीं थीं। अफरा-तफरी का माहौल था। मंडल आयुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया है कि चार शवों की पहचान हो गई है, अन्य के शिनाख्त के लिए टीम जुटी हुई है। फिलहाल घटना में प्रशासन ने दस लोगों के मरने की पुष्टि कर दी है, हालांकि बीस लोगों की जिन्दा जलकर मौत होने की जानकारी मिली है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed