दिल्ली में अपने पूर्व प्रेमी सुमित के साथ मिलकर लिव इन पार्टनर रामकेश मीणा की हत्या करने की आरोपी अमृता चौहान बेहद शातिर दिमाग की है। रामकेश मीणा से अलग होने से पहले वह सभी सबूत मिटाना चाहती थी ताकी भविष्य में सुमित कश्यप की तरह रामकेश उसे ब्लैकमेल न करे। फोटो और वीडियो डिलीट कराने के लिए ही उसने रामकेश की हत्या की साजिश रची थी।
UPSC छात्र हत्याकांड: रामकेश से अलग होने से पहले... अमृता करना चाहती थी यह काम, पूर्व प्रेमी की हरकत से थी डरी
 
            	    अमर उजाला ब्यूरो, मुरादाबाद             
                              Published by: आकाश दुबे       
                        
       Updated Fri, 31 Oct 2025 01:18 PM IST
        
       
            सार 
            	
                
    
     अमृता चौहान करीब एक साल पहले राजस्थान निवासी रामकेश मीणा के संपर्क में आई थी। फोरेंसिक साइंस के बाद वह कंप्यूटर साइंस में बीएससी कर रही थी। इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय रहती थी और उसने फेसबुक, इंस्टाग्राम पर कई अकाउंट बना रखे थे। उसके दोस्तों की लंबी लिस्ट है।
    विज्ञापन
    
        
    
 
             
 
             
             
            