सोनभद्र जिले के ओबरा की पत्थर खदान में शनिवार दोपहर ढाई बजे हुए हादसे के बाद शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन करीब 70 घंटे बाद मंगलवार को खत्म हो गया। जिला प्रशासन ने पुष्टि की है कि मलबे में दबे सभी सात मजदूरों के शव बरामद कर लिए गए हैं। इसके साथ ही प्रशासन ने किसी अन्य मजदूर के दबे होने की संभावना से इनकार करते हुए राहत-बचाव अभियान समाप्त करने की घोषणा कर दी है।
{"_id":"691c488647564d81c0055239","slug":"sonbhadra-mining-accident-rescue-operation-ends-after-70-hours-seven-dead-bodies-found-2025-11-18","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Sonbhadra Mining Accident: 70 घंटे बाद रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म, सात शव मिले; प्रशासन का दावा- अब अंदर कोई नहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonbhadra Mining Accident: 70 घंटे बाद रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म, सात शव मिले; प्रशासन का दावा- अब अंदर कोई नहीं
अमर उजाला नेटवर्क, सोनभद्र।
Published by: प्रगति चंद
Updated Tue, 18 Nov 2025 04:37 PM IST
सार
Sonbhadra Mining Accident News Update Today: खदान हादसे के बाद शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन 70 घंटे बाद मंगलवार को समाप्त किया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान सात मजदूरों के शव मिले। वहीं प्रशासन का दावा है कि अब कोई अंदर नहीं है।
विज्ञापन
Sonbhadra Mining Accident
- फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
Sonbhadra Mining Accident
- फोटो : अमर उजाला
यह हुआ था हादसा
शनिवार को खदान में ड्रिलिंग का कार्य चल रहा था। इसी दौरान अचानक ऊपर की ओर स्थित विशाल चट्टान नीचे आ गिरा और देखते ही देखते भारी मात्रा में मलबा मजदूरों पर ढह गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना के समय खदान में कुल 18 मजदूर कार्य कर रहे थे। उनमें से 15 के मलबे में दबने की आशंका थी। हालांकि सात मजदूरों के शव ही अंदर से बरामद हुए हैं।
शनिवार को खदान में ड्रिलिंग का कार्य चल रहा था। इसी दौरान अचानक ऊपर की ओर स्थित विशाल चट्टान नीचे आ गिरा और देखते ही देखते भारी मात्रा में मलबा मजदूरों पर ढह गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना के समय खदान में कुल 18 मजदूर कार्य कर रहे थे। उनमें से 15 के मलबे में दबने की आशंका थी। हालांकि सात मजदूरों के शव ही अंदर से बरामद हुए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
Sonbhadra Mining Accident
- फोटो : अमर उजाला
बेहद चुनौतीपूर्ण रहा रेस्क्यू अभियान
घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन, पुलिस, फायर ब्रिगेड और आपदा प्रबंधन टीमें मौके पर पहुंच गईं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। खदान की कठोर चट्टानी संरचना और गहरे तक फैले मलबे के कारण रेस्क्यू अभियान बेहद चुनौतीपूर्ण रहा। बचाव कार्य को गति देने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की संयुक्त टीम ने मोर्चा संभाला।
इसे भी पढ़ें; खदान हादसा: बच्ची के कपड़ा खरीद लिहा, हम इतवार के दवाई लेके आइब... घटना से पहले पत्नी से फोन पर किया था वादा
घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन, पुलिस, फायर ब्रिगेड और आपदा प्रबंधन टीमें मौके पर पहुंच गईं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। खदान की कठोर चट्टानी संरचना और गहरे तक फैले मलबे के कारण रेस्क्यू अभियान बेहद चुनौतीपूर्ण रहा। बचाव कार्य को गति देने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की संयुक्त टीम ने मोर्चा संभाला।
इसे भी पढ़ें; खदान हादसा: बच्ची के कपड़ा खरीद लिहा, हम इतवार के दवाई लेके आइब... घटना से पहले पत्नी से फोन पर किया था वादा
Sonbhadra Mining Accident
- फोटो : अमर उजाला
सात मजदूरों के शव बाहर निकाल लिए गए
मशीनों की मदद से मलवा हटाया गया और कई स्थानों पर चट्टानों को काटने के लिए विशेष ड्रिलिंग कर रास्ता बनाया गया। लगातार मेहनत के बाद सोमवार देर रात से मंगलवार सुबह तक सभी सात मजदूरों के शव बाहर निकाल लिए गए। मंगलवार को डीएम बद्रीनाथ सिंह ने मौके पर पहुंचकर अभियान की समाप्ति की घोषणा करते हुए बताया कि मलबे के हर हिस्से की जांच कर ली गई है। अब किसी अन्य मजदूर के दबे होने की आशंका नहीं है।
इसे भी पढ़ें; Sonbhadra Mining Accident: चिथड़ों में अपनों को ढूंढते रहे घर के सदस्य, कपड़े, कलावा और अंगों से की गई पहचान
मशीनों की मदद से मलवा हटाया गया और कई स्थानों पर चट्टानों को काटने के लिए विशेष ड्रिलिंग कर रास्ता बनाया गया। लगातार मेहनत के बाद सोमवार देर रात से मंगलवार सुबह तक सभी सात मजदूरों के शव बाहर निकाल लिए गए। मंगलवार को डीएम बद्रीनाथ सिंह ने मौके पर पहुंचकर अभियान की समाप्ति की घोषणा करते हुए बताया कि मलबे के हर हिस्से की जांच कर ली गई है। अब किसी अन्य मजदूर के दबे होने की आशंका नहीं है।
इसे भी पढ़ें; Sonbhadra Mining Accident: चिथड़ों में अपनों को ढूंढते रहे घर के सदस्य, कपड़े, कलावा और अंगों से की गई पहचान
विज्ञापन
Sonbhadra Mining Accident
- फोटो : अमर उजाला
पीड़ितों को हर संभव मदद का डीएम ने दिया आश्वासन
डीएम ने बताया कि पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। बता दें कि इस खदान हादसे से इलाके में मातम पसरा हुआ है। स्थानीय लोगों ने खदानों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किए जाने की मांग की है। प्रशासन ने घटना की जांच के निर्देश दे दिए हैं।
डीएम ने बताया कि पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। बता दें कि इस खदान हादसे से इलाके में मातम पसरा हुआ है। स्थानीय लोगों ने खदानों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किए जाने की मांग की है। प्रशासन ने घटना की जांच के निर्देश दे दिए हैं।