{"_id":"693fa0edaf3b111eb70f9d1e","slug":"bondi-beach-shooting-australian-father-son-kills-many-jewish-families-mourn-sydney-hanukkah-hindi-updates-2025-12-15","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Bondi Beach Shooting: सिडनी में अधेड़ पिता और 24 वर्षीय बेटे के सिर पर खून सवार हुआ, 50+ यहूदी घरों में मातम..","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Bondi Beach Shooting: सिडनी में अधेड़ पिता और 24 वर्षीय बेटे के सिर पर खून सवार हुआ, 50+ यहूदी घरों में मातम..
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, सिडनी।
Published by: निर्मल कांत
Updated Mon, 15 Dec 2025 11:17 AM IST
सार
ऑस्ट्रेलिया के समुद्री तट पर गोलीबारी में 16 लोगों की मौत हुई है, जबकि 40 लोग घायल बताए जा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने आतंकी हमला करार दिया है। इस मामले में एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है, जो पाकिस्तान मूल का रहने वाला बताया जा रहा है। तस्वीरों में देखिए गोलीबारी के बाद कैसे रहे हालात-
विज्ञापन
अपने प्रियजनों को श्रद्धांजलि देते परिजन
- फोटो : पीटीआई
ऑस्ट्रेलिया में यहूदी समुदाय के खिलाफ हमले की आशंका पहले से ही थी। गाजा में इस्राइल की कार्रवाई के बाद यहूदी समुदाय के खिलाफ घटनाओं में वृद्धि देखी गई थी। इस्राइली प्रधानमंत्री वेंजामिन नेतन्याहू ने यहूदी विरोधी भावना के बारे में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंटोनी अल्बनीज को चेताया भी था। सिडनी हमले से यह आशंका सच साबित हुई। आतंकी हमले के बाद समुद्र तट पर अफरा-तफरी मच गई। उत्सव मनाने के लिए जुटे लोगों को जहां-तहां भागकर जान बचानी पड़ी।
Trending Videos
गोलीबारी के बाद तैनात पुलिसकर्मी
- फोटो : पीटीआई
नेतन्याहू ने रविवार को कहा कि उन्होंने अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष को चेतावनी दी थी कि देश की नीतियां यहूदी-विरोधी भावना को बढ़ावा देती हैं। उन्होंने गोलीबारी को क्रूर हत्या बताया और कहा कि जब नेता चुप रहते हैं तो यहूदी-विरोधी भावना फैलती है। उन्होंने कहा, आपको कमजोरी की जगह कार्रवाई करनी होगी। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में यहूदी विरोधी यह कोई पहले घटना नहीं है। यहूदियों के खिलाफ आक्रामकता की शुरुआत अक्तूबर 2023 में ही हो गई थी, हमास ने इस्राइल पर हमला किया था, जिसमें 1,200 से अधिक लोग मारे गए थे। इसके कुछ ही दिनों बाद सिडनी में एक यहूदी बेकरी के सामने लाल रंग का उल्टा त्रिकोण स्प्रे से बनाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
गोलीबारी के बाद घायलों को ले जाते कर्मी
- फोटो : पीटीआई
हमास के खिलाफ इस्राइल ने जबावी सैन्य कार्रवाई शुरू की तो यहूदी विरोधी घटनाओं में और तेजी आई। उसके बाद फिर यह सिलसिला चलता रहा। यहूदियों से जुड़े स्थलों पर हमले किए गए, दीवारों पर आपत्तिजनक नारे लिखे गए। इन घटनाओं के बाद से यहूदी माता पिता अपने बच्चों को डे केयर भेजने से डरने लगे थे। कई यहूदी स्कूलों ने अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की है। हालात को देखते हुए ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने पिछले वर्ष यहूदी विरोध से निपटने के लिए अपना पहला विशेष दूत नियुक्त किया था।
गोलीबारी के बाद सुरक्षाकर्मी
- फोटो : पीटीआई
ऑस्ट्रेलिया की कुल 2.70 करोड़ आबादी में करीब 1.50 लाख यहूदी समुदाय के लोग हैं। यह समुदाय संख्या में छोटा है, लेकिन समाज में गहराई से जुड़ा हुआ है. अनुमान के मुताबिक, इनमें से करीब एक तिहाई लोग सिडनी के पूर्वी उपनगरों में रहते हैं, जिनमें बोंडाई क्षेत्र भी शामिल है। रविवार को हुए हमले के पास मौजूद एक व्यक्ति ने कहा कि यहूदी होना पिछले कुछ वर्षों में बेहद चुनौतीपूर्ण हो गया है। शायद एक दिन उन्हें इस्राइल जाना पड़े। इस्राइल यहूदियों के लिए अब वही दुनिया में एकमात्र सुरक्षित जगह नजर आने लगी है।
संबंधित खबरें-
संबंधित खबरें-
- Bondi Shooting: सिडनी गोलीकांड में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 16, मरने वालों में 12 साल का बच्चा भी शामिल
- Bondi Shooting Hero: कौन है सिडनी गोलीकांड का नायक? जो लोगों की जान बचाने के लिए हमलावर से निहत्थे भिड़ा
- Bondi Shooting: 'आपने ही आग में घी डाला...', गोलीकांड पर ऑस्ट्रेलियाई PM पर क्यों फूटा नेतन्याहू का गुस्सा
विज्ञापन
गोलीबारी में घायल व्यक्ति
- फोटो : पीटीआई
ऑस्ट्रेलियाई तट पर यहूदियों पर हमला करने वाले एक आतंकी की पहचान नवीद अकरम के रूप में हुई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 24 वर्षीय अकरम मूल रूप से पाकिस्तान के लाहौर का रहने वाला है। वह सिडनी के अल-मुराद इंस्टीट्यूट में छात्र रहा है। उसका ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन प्रसारित हो रही है, जिसके फोटो में वह पाकिस्तान क्रिकेट जर्सी पहने नजर आता है। पुलिस ने उसके घर पर छापा मारा। अकरम वही आतंकी है, जिसके हथियार को एक व्यक्ति ने छीन लिया था। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। हालांकि, पुलिस ने यह नहीं बताया है कि क्या अकरम को पकड़ लिया गया है। न्यू साउथ वेल्स के पुलिस आयुक्त मैल लैन्योन के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के बॉन्डी बीच में हुई गोलीबारी में शामिल दोनों संदिग्ध एक पिता और उसका बेटा हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि 50 वर्षीय पिता को मौके पर पुलिस ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया, जबकि बेटा (अकरम) वर्तमान में अस्पताल में है और उसकी स्थिति गंभीर लेकिन स्थिर बताई गई है।