{"_id":"67181168e8443cdd8009752c","slug":"exhibition-related-to-bapu-s-life-in-kazan-during-pm-s-visit-to-russia-mention-of-dialogue-with-leo-tolstoy-a-2024-10-23","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Modi in Russia: कजान में पीएम मोदी के स्वागत में घुली चक-चक की मिठास; बापू के जीवन से जुड़ी प्रदर्शनी भी देखी","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Modi in Russia: कजान में पीएम मोदी के स्वागत में घुली चक-चक की मिठास; बापू के जीवन से जुड़ी प्रदर्शनी भी देखी
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, कजान
Published by: शुभम कुमार
Updated Wed, 23 Oct 2024 02:27 AM IST
विज्ञापन
पीएम मोदी ने कजान में देखी महात्मा गांधी पर प्रदर्शनी
- फोटो : ANI
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रूस के दो दिवसिय यात्रा पर है। जहां मंगलवार को पीएम मोदी महात्मा गांधी पर एक प्रदर्शनी देखी, जो उनकी कजान की यात्रा के अवसर पर लगाई गई थी। इस विषय में जानकारी देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कज़ान की अपनी यात्रा के अवसर पर महात्मा गांधी पर एक प्रदर्शनी देखी।
Trending Videos
पीएम मोदी के रूस दोरे पर महात्मा गांधी से जुड़ूी प्रदर्शनी
- फोटो : एक्स@MEAIndia
जायसवाल ने किया पोस्ट
जायसवाल ने कहा कि ब्रिक्स सम्मेलन के प्रदर्शनी में अन्य चीजों के अलावा लियो टॉल्स्टॉय के साथ महात्मा के जुड़ाव पर प्रकाश डाला गया। उन्होने कहा कि यह प्रदर्शनी विशेष महत्व रखती है क्योंकि प्रदर्शनी में अन्य बातों के अलावा लियो टॉल्स्टॉय के साथ महात्मा गांधी के जुड़ाव को भी दर्शाया गया। यह प्रदर्शनी इसलिए भी खास है क्योंकि लियो टॉल्स्टॉय कई वर्षों तक कज़ान में रहे और अध्ययन किया था।
जायसवाल ने कहा कि ब्रिक्स सम्मेलन के प्रदर्शनी में अन्य चीजों के अलावा लियो टॉल्स्टॉय के साथ महात्मा के जुड़ाव पर प्रकाश डाला गया। उन्होने कहा कि यह प्रदर्शनी विशेष महत्व रखती है क्योंकि प्रदर्शनी में अन्य बातों के अलावा लियो टॉल्स्टॉय के साथ महात्मा गांधी के जुड़ाव को भी दर्शाया गया। यह प्रदर्शनी इसलिए भी खास है क्योंकि लियो टॉल्स्टॉय कई वर्षों तक कज़ान में रहे और अध्ययन किया था।
PM @narendramodi witnessed an exhibition on Mahatma Gandhi put up on occasion of his visit to Kazan.
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) October 22, 2024
The exhibition, among other things, highlighted the Mahatma’s engagement with Leo Tolstoy. The exhibition bears special significance as Leo Tolstoy lived and studied in Kazan… pic.twitter.com/kh6ho0KfgD
विज्ञापन
विज्ञापन
पीएम मोदी के रूस दोरे पर महात्मा गांधी से जुड़ूी प्रदर्शनी
- फोटो : एक्स@MEAIndia
प्रदर्शनी में महान नेताओं का वर्णन
रूसी रईस कहे जाने वाले काउंट लियो टॉल्स्टॉय और मोहनदास करमचंद गांधी दो महान नेता थे, जिन्होंने अहिंसा सार्वभौमिक प्रेम, सबसे कमजोर लोगों के लिए चिंता करते थे। उन्होंने एक नैतिक रुख और व्यक्तियों, समूहों, साथ ही राष्ट्रों के बीच संघर्षों का अहिंसक समाधान का उपदेश दिया था।
रूसी रईस कहे जाने वाले काउंट लियो टॉल्स्टॉय और मोहनदास करमचंद गांधी दो महान नेता थे, जिन्होंने अहिंसा सार्वभौमिक प्रेम, सबसे कमजोर लोगों के लिए चिंता करते थे। उन्होंने एक नैतिक रुख और व्यक्तियों, समूहों, साथ ही राष्ट्रों के बीच संघर्षों का अहिंसक समाधान का उपदेश दिया था।
पीएम मोदी के रूस दोरे पर महात्मा गांधी से जुड़ूी प्रदर्शनी
- फोटो : एक्स@MEAIndia
टॉल्सटॉय के विचारों से प्रेरित थे महात्मा गांधी
आस्था भारती की पत्रिका डायलॉग के अनुसार गांधीजी टॉल्स्टॉय से न केवल अहिंसा और अहिंसक प्रतिरोध के संबंध में प्रेरित थे बल्कि उनके 'रोटी श्रम' के विचार और गरीबों सहित दूसरों की पीठ से 'उठने' के इसके सहवर्ती विचार से भी प्रेरित थे। उन्होंने टॉल्स्टॉय के 'रोटी श्रम' के सिद्धांत को काम करने के कर्तव्य और अधिकार के एक पूर्ण विकसित सिद्धांत में विकसित किया।
आस्था भारती की पत्रिका डायलॉग के अनुसार गांधीजी टॉल्स्टॉय से न केवल अहिंसा और अहिंसक प्रतिरोध के संबंध में प्रेरित थे बल्कि उनके 'रोटी श्रम' के विचार और गरीबों सहित दूसरों की पीठ से 'उठने' के इसके सहवर्ती विचार से भी प्रेरित थे। उन्होंने टॉल्स्टॉय के 'रोटी श्रम' के सिद्धांत को काम करने के कर्तव्य और अधिकार के एक पूर्ण विकसित सिद्धांत में विकसित किया।
विज्ञापन
पीएम मोदी के रूस दोरे पर महात्मा गांधी से जुड़ूी प्रदर्शनी
- फोटो : एक्स@MEAIndia
पीएम मोदी का बयान
द्विपक्षीय बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले एक साल में BRICS की सफल अध्यक्षता के लिए मैं आपको बधाई देता हूं। 15 वर्षों में ब्रिक्स ने अपनी विशेष पहचान बनाई है और अब विश्व के सफल देश इससे जुड़ना चाहते हैं। कल मैं ब्रिक्स सम्मलेन में हिस्सा लेने के लिए उत्सुक हूं।
द्विपक्षीय बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले एक साल में BRICS की सफल अध्यक्षता के लिए मैं आपको बधाई देता हूं। 15 वर्षों में ब्रिक्स ने अपनी विशेष पहचान बनाई है और अब विश्व के सफल देश इससे जुड़ना चाहते हैं। कल मैं ब्रिक्स सम्मलेन में हिस्सा लेने के लिए उत्सुक हूं।