प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका में पाकिस्तानी दूतावास के बाहर विरोध प्रदर्शन
प्रदर्शनकारियों ने आतंकवाद को प्रायोजित करने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ तख्तियां लहराईं और नारे लगाए। कुछ प्रदर्शनकारियों ने बैनर पकड़ रखे थे जिसमें लिखा था कि पिछले 20 वर्षों में अमेरिका के भीतर हुए सभी आतंकवादी हमलों में 90 फीसदी से अधिक पाकिस्तान का हाथ रहा है।
USA: A "Veterans Rally against terror state Pakistan" was organised outside Pakistan Embassy in Washington,DC on Dec 8.Indian Americans,American veterans who fought&worked in Afghanistan and 2 congressional candidate of Virginia* also participated.(original tweet will be deleted) https://t.co/Kjl6dd71jn pic.twitter.com/PNZRG9f7w4
वर्जीनिया के दो कांग्रेसी उम्मीदवार और अफगानिस्तान में लड़ने वाले और काम करने वाले अमेरिकी कार्यकर्ताओं ने भी इस रैली में भाग लिया।उन्होंने पाकिस्तान को आतंकवाद का गढ़ बताया। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा पाकिस्तान को प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए बार-बार कहा जा रहा है लेकिन पाकिस्तान पर कोई असर नहीं हो रहा है।
प्रदर्शनकारियों ने 26/11 मुंबई हमले के दोषियों को न्याय दिलाने की मांग करते हुए विरोध जताया। बता दें कि मुंबई में 11 साल पहले 26 नवंबर को उस समय हड़कंप मच गया था जब पाकिस्तान से समुद्री मार्ग से शहर में आए 10 लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादियों ने गोलीबारी कर 166 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था और 300 से अधिक लोग घायल हो गए थे।