{"_id":"69746c436ecbbbed490210d7","slug":"firing-outside-atm-in-amritsar-man-shot-in-front-of-his-daughter-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"अमृतसर में एटीएम के बाहर फायरिंग: पैसे निकालने आए व्यक्ति को बेटी के सामने मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
अमृतसर में एटीएम के बाहर फायरिंग: पैसे निकालने आए व्यक्ति को बेटी के सामने मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस
संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Sat, 24 Jan 2026 12:23 PM IST
विज्ञापन
सार
बलजीत सिंह अपनी बेटी के साथ एटीएम आया था। इसी दौरान पहले से मौजूद दो युवकों ने उस पर गोली दाग दी। एक गोली बलजीत सिंह के कंधे और बांह के ऊपरी हिस्से में लगी।
Firing
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अमृतसर के कस्बा जंडियाला गुरु के अंतर्गत गांव तरसिक्का में स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम के बाहर दिनदहाड़े फायरिंग हुई है। घटना के दौरान एक व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया। घायल की पहचान बलजीत सिंह के रूप में हुई है, जिसे अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल प्रशासन के अनुसार घायल की हालत गंभीर लेकिन स्थिर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार बलजीत सिंह अपनी बेटी के साथ एटीएम से पैसे निकलवाने पहुंचा था। इसी दौरान पहले से मौजूद दो युवक, जो मोटरसाइकिल पर सवार थे, ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली बलजीत सिंह के कंधे और बांह के ऊपरी हिस्से में जा लगी, जिससे वह वहीं गिर पड़ा। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र को घेरकर जांच शुरू की। घटना स्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और फायरिंग के पीछे लूट की कोशिश या पुरानी रंजिश की संभावना से इनकार नहीं किया जा रहा।
घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार बलजीत सिंह अपनी बेटी के साथ एटीएम से पैसे निकलवाने पहुंचा था। इसी दौरान पहले से मौजूद दो युवक, जो मोटरसाइकिल पर सवार थे, ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली बलजीत सिंह के कंधे और बांह के ऊपरी हिस्से में जा लगी, जिससे वह वहीं गिर पड़ा। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र को घेरकर जांच शुरू की। घटना स्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और फायरिंग के पीछे लूट की कोशिश या पुरानी रंजिश की संभावना से इनकार नहीं किया जा रहा।
घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं।