{"_id":"69749c8bd225203fb00d86ac","slug":"panchkula-one-year-old-child-taken-from-cr-che-police-investigation-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panchkula: पिता बनकर आया और एक साल के बच्चे को क्रैच से ले गया युवक, पुलिस जांच में जुटी","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Panchkula: पिता बनकर आया और एक साल के बच्चे को क्रैच से ले गया युवक, पुलिस जांच में जुटी
चंदन मिश्र, संवाद न्यूज एजेंसी, पंचकूला
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Sat, 24 Jan 2026 03:50 PM IST
विज्ञापन
सार
मुबारकपुर निवासी एक महिला ने शनिवार सुबह करीब 10:30 बजे अपने एक वर्षीय बच्चे को क्रैच में छोड़ा था। कुछ समय बाद एक अज्ञात युवक क्रैच में पहुंचा और खुद को बच्चे का पिता बताकर उसे अपने साथ ले गया।
माैके पर पहुंची पुलिस
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
पंचकूला सेक्टर-12ए स्थित रैली क्षेत्र में एक क्रैच से एक वर्षीय बच्चे को किडनैप किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही थाना सेक्टर-14 पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार, मुबारकपुर निवासी एक महिला ने शनिवार सुबह करीब 10:30 बजे अपने एक वर्षीय बच्चे को क्रैच में छोड़ा था। कुछ समय बाद एक अज्ञात युवक क्रैच में पहुंचा और खुद को बच्चे का पिता बताकर उसे अपने साथ ले गया। कुछ देर बाद जब महिला को बच्चे के गायब होने की जानकारी मिली तो मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने क्रैच संचालकों से पूछताछ की और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।
बच्चे की तलाश के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही बच्चे को सुरक्षित बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, मुबारकपुर निवासी एक महिला ने शनिवार सुबह करीब 10:30 बजे अपने एक वर्षीय बच्चे को क्रैच में छोड़ा था। कुछ समय बाद एक अज्ञात युवक क्रैच में पहुंचा और खुद को बच्चे का पिता बताकर उसे अपने साथ ले गया। कुछ देर बाद जब महिला को बच्चे के गायब होने की जानकारी मिली तो मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने क्रैच संचालकों से पूछताछ की और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बच्चे की तलाश के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही बच्चे को सुरक्षित बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।