सिरोही जिले के आबूरोड क्षेत्र में पालनपुर–सरूपगंज फोरलेन पर शुक्रवार देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। आबूरोड स्थित महेंद्रा शोरूम के पास कबाड़ और बैटरियों से भरे एक चलते ट्रक में अचानक आग लग गई। कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही आबूरोड रीको थाना के सहायक उपनिरीक्षक भवानी सिंह पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने के प्रयास शुरू किए और साथ ही नगरपालिका एवं गेल इंडिया की फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।
पुलिस ने क्या बताया?
आबूरोड रीको थाना के सहायक उपनिरीक्षक भवानी सिंह ने बताया कि कांडला से कोलकाता की ओर कबाड़ और बैटरियां लेकर जा रहा ट्रक शुक्रवार रात करीब 10:40 बजे पालनपुर–सरूपगंज फोरलेन से गुजर रहा था। महेंद्रा शोरूम के पास ट्रक में अचानक आग लग गई। स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रक को सर्विस रोड पर खड़ा कर दिया। इसके बाद आग तेजी से फैल गई।
फायर ब्रिगेड की टीम ने बुझाई आग
आग की लपटें देखकर आसपास मौजूद लोग भी मौके पर पहुंचे और अपने स्तर पर आग बुझाने में सहयोग किया। कुछ देर बाद आबूरोड नगरपालिका की फायर ब्रिगेड से प्रभुराम, गौतम बंजारा एवं किशन कुमार, साथ ही गेल इंडिया की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। दोनों फायर ब्रिगेड की मदद से करीब 25 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
ये भी पढ़ें:
ऐसा क्या हुआ कि दिल्ली से उदयपुर आने वाली चार फ्लाइट्स हुईं कैंसिल? यात्रियों को हुई परेशानी
सारा सामान जलकर खाक
आग बुझने तक ट्रक में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस के अनुसार आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।