{"_id":"69369c1405356d0ce50165df","slug":"six-members-of-weapons-smuggling-gang-from-pakistan-arrested-in-amritsar-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"क्रॉस-बॉर्डर हथियार तस्करी मॉड्यूल: छह शातिर गिरफ्तार, पाक से मंगवाते थे हथियारों की खेप, आधुनिक पिस्टल बरामद","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
क्रॉस-बॉर्डर हथियार तस्करी मॉड्यूल: छह शातिर गिरफ्तार, पाक से मंगवाते थे हथियारों की खेप, आधुनिक पिस्टल बरामद
संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Mon, 08 Dec 2025 03:06 PM IST
सार
पंजाब के अमृतसर में पुलिस ने छह शातिरों को गिरफ्तार किया है। यह सभी पाकिस्तान से क्रॉस बॉर्डर हथियार तस्करी गिरोह से सदस्य हैं। आरोपियों से आधुनिक हथियार भी मिले हैं।
विज्ञापन
गिरफ्तार किए गए आरोपियों से मिले हथियार।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
अमृतसर में शहरी पुलिस ने खुफिया इनपुट के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान संचालित क्रॉस-बॉर्डर हथियार तस्करी मॉड्यूल के छह तस्करों को गिरफ्तार किया है। इन शातिरों के पास से आधुनिक हथियार बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुरबीर सिंह उर्फ सोनू, गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपा, गोरका सिंह उर्फ गोरा, राजविंदर सिंह उर्फ राजू (सभी निवासी तरनतारन), जस्पाल सिंह उर्फ जस्स (अमृतसर) और एक नाबालिग निवासी सुल्तानपुर लोधी के रूप में हुई है।
Trending Videos
जांच में सामने आया है कि यह गिरोह पाकिस्तान स्थित हैंडलर के सीधे संपर्क में था, जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए हथियारों की खेप के लिए लोकेशन और कॉर्डिनेट भेजता था। गिरफ्तार तस्कर इन हथियारों को पंजाब के माझा और दोआबा क्षेत्रों में सक्रिय अपराधियों तक पहुंचाने का काम करते थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए तस्करों से कुल छह पिस्तौल बरामद की गई हैं, जिनमें पांच .30 बोर और एक पीएक्स5 9एमएम पिस्तौल शामिल है। प्रारंभिक जांच से पता लगा है कि यह गैंग पंजाब के विभिन्न आपराधिक गिरोहों को हथियार सप्लाई कर रहा था।
सभी के खिलाफ थाना कैंटोनमेंट, अमृतसर में आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी गोरका उर्फ गोरा और राजविंदर उर्फ राजू के खिलाफ पहले से एनडीपीएस पोक्सो और अन्य गंभीर मामलों के तहत कई केस दर्ज हैं। पुलिस ने कपूरथला के दो व्यक्तियों की भी पहचान की है जो अवैध हथियार प्राप्त करने वाले थे। उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है।