{"_id":"68c43b73a2bdd97d050cb9c1","slug":"woman-assaults-lady-constable-in-amritsar-court-police-arrested-her-see-video-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Video: महिला की दादागीरी... लेडी कांस्टेबल की वर्दी पर डाला हाथ, गले से पकड़ खींचा, अमृतसर कोर्ट में बवाल","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Video: महिला की दादागीरी... लेडी कांस्टेबल की वर्दी पर डाला हाथ, गले से पकड़ खींचा, अमृतसर कोर्ट में बवाल
संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Fri, 12 Sep 2025 08:55 PM IST
विज्ञापन
सार
पंजाब के अमृतसर की जिला अदालत में एक महिला ने दादागीरी दिखाते हुए लेडी हेड कांस्टेबल की वर्दी पर हाथ डाल दिया। आरोप है कि महिला ने महिला कर्मी के साथ मारपीटी भी की।

महिला ने लेडी हेड कांस्टेबल के साथ की मारपीट।
- फोटो : वीडियो ग्रैब
विज्ञापन
विस्तार
अमृतसर जिला अदालत में उस समय हंगामा हो गया जब एक महिल ने महिला पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया। अदालत परिसर में महिला ने जमकर बवाल काटा। हंगामा होते देख वहां लोगों की भीड़ जुट गई। महिला इस कदर अपना आपा खो दिया कि उसने लेडी हेड कांस्टेबल (एचसी) की वर्दी पर हाथ डाल दिया। महिला ने लेडी एचसी को गले से पकड़ लिया। हालांकि पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी महिला की पहचान दलजीत कौर के तौर पर हुई है। दलजीत कौर पर पहले की आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह जमानत पर जेल से बाहर आई हुई है।
जानकारी के अनुसार आरोपी महिला दलजीत कौर को का पति किसी मामले में जेल में बंद है। शुक्रवार को पुलिस उसे कोर्ट में पेशी के लिए लेकर आई थी। महिला अपने पति से मिलने अदालत परिसर पहुंची थी। अदालत के बाहर मिलने पहुंची दलजीत कौर ने महिला पुलिस कर्मी पर हमला कर दिया। डकैती और धोखाधड़ी के मामले में जेल से जमानत पर छूटी आरोपी महिला ने हेड कांस्टेबल महिला को गिरेबान से पकड़ा। इस बीच उसने गाली गलौच भी किया। वहां मौजूद अन्य पुलिस कर्मी, वकील और परिवार के सदस्य उसे छुड़ाने में लगे रहे।
लोगों ने बताया कि इस्लामाबाद थाने के अधीन पड़ते गांव गुरु नानकपुरा की दलजीत कौर अपने पति से मिलने अदालत के बाहर पहुंची थी। उसे पता चला कि उसके पति को पुलिस कोर्ट कांप्लेक्स के भीतर ले जा चुकी है। दलजीत कौर भी परिवार के साथ वहां पहुंचने का प्रयास करने लगी। अदालत परिसर को जाने वाले रास्ते के मुख्य द्वार पर तैनात महिला पुलिस कर्मी ने दलजीत कौर को रोक लिया। इस पर वह भड़क गई और महिला पुलिस कर्मी में बहस करने लगी। दलजीत कौर ने महिला एचसी के साथ गाली गलौज शुरू कर दी और देखते ही देखते उस पर हमला भी कर दिया।
मौके पर मौजूद वकील, पुलिस कर्मियों और आरोपी महिला के साथ आए परिवार के सदस्यों ने उसे शांत कराने का प्रयास किया। एएसआई करणजीत सिंह ने बताया कि दलजीत कौर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपी के खिलाफ पहले भी हथियार के दम पर डकैती और गबन के आरोप में केस दर्ज है और जेल भी जा चुकी है। अभी जमानत पर जेल से बाहर आई है।

Trending Videos
जानकारी के अनुसार आरोपी महिला दलजीत कौर को का पति किसी मामले में जेल में बंद है। शुक्रवार को पुलिस उसे कोर्ट में पेशी के लिए लेकर आई थी। महिला अपने पति से मिलने अदालत परिसर पहुंची थी। अदालत के बाहर मिलने पहुंची दलजीत कौर ने महिला पुलिस कर्मी पर हमला कर दिया। डकैती और धोखाधड़ी के मामले में जेल से जमानत पर छूटी आरोपी महिला ने हेड कांस्टेबल महिला को गिरेबान से पकड़ा। इस बीच उसने गाली गलौच भी किया। वहां मौजूद अन्य पुलिस कर्मी, वकील और परिवार के सदस्य उसे छुड़ाने में लगे रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोगों ने बताया कि इस्लामाबाद थाने के अधीन पड़ते गांव गुरु नानकपुरा की दलजीत कौर अपने पति से मिलने अदालत के बाहर पहुंची थी। उसे पता चला कि उसके पति को पुलिस कोर्ट कांप्लेक्स के भीतर ले जा चुकी है। दलजीत कौर भी परिवार के साथ वहां पहुंचने का प्रयास करने लगी। अदालत परिसर को जाने वाले रास्ते के मुख्य द्वार पर तैनात महिला पुलिस कर्मी ने दलजीत कौर को रोक लिया। इस पर वह भड़क गई और महिला पुलिस कर्मी में बहस करने लगी। दलजीत कौर ने महिला एचसी के साथ गाली गलौज शुरू कर दी और देखते ही देखते उस पर हमला भी कर दिया।
मौके पर मौजूद वकील, पुलिस कर्मियों और आरोपी महिला के साथ आए परिवार के सदस्यों ने उसे शांत कराने का प्रयास किया। एएसआई करणजीत सिंह ने बताया कि दलजीत कौर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपी के खिलाफ पहले भी हथियार के दम पर डकैती और गबन के आरोप में केस दर्ज है और जेल भी जा चुकी है। अभी जमानत पर जेल से बाहर आई है।