{"_id":"628a6ccd2535f6438f05c361","slug":"police-caught-taylor-working-in-the-cantonment-at-the-behest-of-intelligence-agencies-gurdaspur-news-pkl45142645","type":"story","status":"publish","title_hn":"खुफिया एजेंसियों की निशानदेही पर पुलिस ने छावनी में काम करते टेलर को पकड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
खुफिया एजेंसियों की निशानदेही पर पुलिस ने छावनी में काम करते टेलर को पकड़ा
विज्ञापन

गुरदासपुर। भारतीय खुफिया एजेंसियों को पूरी तरह आशंका है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) भारतीय सेना के जवानों को भी नशे का लत लगाने की साजिश रच रहा है। इस कारण उन्होंने पाकिस्तान में रहते अलगाववादी संगठनों के जरिये भारत तथा खासतौर पर पंजाब में अपना स्लीपर सैल को एक्टिव कर सेना के जवानों को किसी न किसी जरिये नशे की गिरफ्त में डालने की योजना पर काम कर रहा है। इस कारण आर्मी की खुफिया एजेंसियां इन दिनों बेहद बारीकी से ऐसे असामाजिक तत्वों पर नजरें गाढ़े हुए हैं।
ऐसा ही एक मामला गुरदासपुर में भी सामने आया है, जिसमें खुफिया एजेंसियों की निशानदेही पर थाना पुराना शाला की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उस पर एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। हालांकि आरोपी गुरुद्वारा बीबी सुंदरी के रास्ते में पड़ती सेम नहर के पास से पकड़ा गया है। उसकी पहचान शमी कुमार पुत्र महिंदर पाल निवासी भुल्ले चक्क कालोनी के रूप में हुई है। आरोपी गिरफ्तारी के वक्त खुद नशा कर रहा था तथा पुलिस को उससे एक पन्नी, लाइटर तथा दस रुपये का नोट बरामद हुआ है।
जांच अधिकारी जसविंदर सिंह ने बताया कि आरोपी पिछले करीब 10-12 सालों से तिब्बड़ी छावनी में टेलर मास्टर के तौर पर काम करता था तथा उसका निरंतर तिब्बड़ी छावनी के अंदर आना जाना था। उन्होंने बताया कि आरोपी का कहना है कि वह खुद नशे पीने का आदी है। परंतु इस संबंधी अभी जांच की जा रही है। आरोपी ने अभी सिर्फ इतना कबूला है कि वह बब्बेहाली-तिब्बड़ी वाली नहर की सड़क पर युवकों से नशा लेता था।
खुफिया सूत्रों की मानें तो यह एक साजिश रची जा रही है ताकि जवानों को नशे की लत लगाई जा सके। इस संबंधी उनकी ओर से सेना के उच्च अधिकारियों को भी सूचना दे दी गई है तथा इस मामले में गहनता से जांच करवाना बेहद महत्वपूर्ण है।
उधर इस संबंधी गुरदासपुर के एसएसपी हरजीत सिंह का कहना है कि इस मामले की गंभीरता को मुख्य रखते हुए इस केस में लिप्त सभी तथ्यों पर जांच की जाएगी और पूरे नेटवर्क का पता लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आरोपी खुद नशे की लत की पूर्ति करता था और आगे बेचता भी था। इस पर भी बारीकी से जांच करवाई जाएगी।
विज्ञापन

Trending Videos
ऐसा ही एक मामला गुरदासपुर में भी सामने आया है, जिसमें खुफिया एजेंसियों की निशानदेही पर थाना पुराना शाला की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उस पर एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। हालांकि आरोपी गुरुद्वारा बीबी सुंदरी के रास्ते में पड़ती सेम नहर के पास से पकड़ा गया है। उसकी पहचान शमी कुमार पुत्र महिंदर पाल निवासी भुल्ले चक्क कालोनी के रूप में हुई है। आरोपी गिरफ्तारी के वक्त खुद नशा कर रहा था तथा पुलिस को उससे एक पन्नी, लाइटर तथा दस रुपये का नोट बरामद हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जांच अधिकारी जसविंदर सिंह ने बताया कि आरोपी पिछले करीब 10-12 सालों से तिब्बड़ी छावनी में टेलर मास्टर के तौर पर काम करता था तथा उसका निरंतर तिब्बड़ी छावनी के अंदर आना जाना था। उन्होंने बताया कि आरोपी का कहना है कि वह खुद नशे पीने का आदी है। परंतु इस संबंधी अभी जांच की जा रही है। आरोपी ने अभी सिर्फ इतना कबूला है कि वह बब्बेहाली-तिब्बड़ी वाली नहर की सड़क पर युवकों से नशा लेता था।
खुफिया सूत्रों की मानें तो यह एक साजिश रची जा रही है ताकि जवानों को नशे की लत लगाई जा सके। इस संबंधी उनकी ओर से सेना के उच्च अधिकारियों को भी सूचना दे दी गई है तथा इस मामले में गहनता से जांच करवाना बेहद महत्वपूर्ण है।
उधर इस संबंधी गुरदासपुर के एसएसपी हरजीत सिंह का कहना है कि इस मामले की गंभीरता को मुख्य रखते हुए इस केस में लिप्त सभी तथ्यों पर जांच की जाएगी और पूरे नेटवर्क का पता लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आरोपी खुद नशे की लत की पूर्ति करता था और आगे बेचता भी था। इस पर भी बारीकी से जांच करवाई जाएगी।