{"_id":"68bad7d17859452a3c0bb364","slug":"abohar-police-brought-lawrence-bishnoi-associate-in-sanjay-verma-murder-case-on-production-warrant-from-patial-2025-09-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"संजय वर्मा हत्याकांड: लॉरेंस बिश्नोई के साथी को प्रोडक्शन वारंट पर लाई पुलिस, अब तक 8 गिरफ्तार, दो का एनकाउंटर","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
संजय वर्मा हत्याकांड: लॉरेंस बिश्नोई के साथी को प्रोडक्शन वारंट पर लाई पुलिस, अब तक 8 गिरफ्तार, दो का एनकाउंटर
संवाद न्यूज एजेंसी, अबोहर (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Fri, 05 Sep 2025 06:04 PM IST
सार
सात जुलाई को अबोहर में न्यू वियरवेल के संचालक संजय वर्मा की गोलियां मार कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है जिनमें से दो आरोपी मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं।
विज्ञापन
Crime demo
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अबोहर में न्यू वियरवेल के संचालक व अबोहर के प्रसिद्ध कपड़ा व्यापारी संजय वर्मा की हत्या के मामले में पुलिस एक और आरोपी को पटियाला जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाई। आदालत ने उसे चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है।
Trending Videos
सिटी वन थाना के प्रभारी परमजीत कुमार ने बताया कि पुलिस ने राजस्थान के जोधपुर निवासी विष्णु खंडेला को पटियाला जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर अबोहर अदालत में पेश किया है। उन्होंने बताया कि संजय वर्मा हत्याकांड की जिम्मेदारी लेने वाले आरजू बिश्नोई से इस गैंगस्टर विष्णु खंडेला के तार जुड़े हैं। इसने भी आरोपियों को मदद मुहैया करवाई थी। थाना प्रभारी ने बताया कि अब तक जितने भी आरोपी इस मामले में पकड़े गए हैं, वे लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि सात जुलाई को अबोहर में न्यू वियरवेल के संचालक संजय वर्मा की गोलियां मार कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है जिनमें से दो आरोपी मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं।