{"_id":"68d3db870a371105d20f9919","slug":"barber-arrested-with-illegal-weapons-in-mamdot-firozpur-2025-09-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: नाई निकला शातिर... बाल काटने के साथ करता था खतरनाक धंधा, पाकिस्तान से कनेक्शन, दुकान में क्या मिला?","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Punjab: नाई निकला शातिर... बाल काटने के साथ करता था खतरनाक धंधा, पाकिस्तान से कनेक्शन, दुकान में क्या मिला?
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजपुर (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Wed, 24 Sep 2025 05:22 PM IST
सार
नाई की दुकान करने वाला युवक शातिर निकला। आरोपी लोगों के बाल काटने के साथ अवैध धंधा भी कर रहा था। आरोपी के पाकिस्तान से भी कनेक्शन जुड़ रहे हैं।
विज्ञापन
पुलिस हिरासत में आरोपी।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब के बॉर्डर एरिया फिरोजपुर के ममदोट में नाई की दुकान करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी नाई अपनी दुकान में बाल काटने के साथ खतरनाक धंधा चला रहा था। पुलिस को आरोपी के बारे में सूचना मिली तो पुलिस ने दुकान पर रेड कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के तार पाकिस्तान से जुड़े हैं।
Trending Videos
ममदोट के सीमावर्ती गांव कड़मा में नाई की दुकान करने वाला 22 वर्षीय युवक पाकिस्तान से विदेशी हथियार मंगवाकर अपने साथी के साथ मिलकर इन्हें आगे बेचने का धंधा कर रहा था। आरोपी की दुकान से दो विदेशी पिस्तौल, मैगजीन व कारतूस बरामद हुए हैं। जबकि इसका दूसरा साथी फरार है। पुलिस ने उक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसएसपी भूपेंद्र सिंह सिद्धू ने बताया कि आरोपी साजन गांव कड़मा का ही रहने वाला है। साजन अपने साथी के साथ मिलकर पाकिस्तान से विदेशी हथियार मंगवा कर आगे बेच रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी साजन को गिरफ्तार कर लिया और इसके पास से एक पिस्तौल .9 एमएम ग्लॉक, दो मैगजीन ( मैड इन आस्ट्रेलिया) व 30 एमएम बरेटा (मेड इन इटली) पिस्तौल, दो मैगजीन और छह कारतूस बरामद हुए हैं।
एसएसपी ने बताया कि साजन की नाई की दुकान है और हेयर कटिंग का काम करता है। दुकान अवैध हथियार भी रखे हुए थे। ये और इसका साथी मिलकर अवैध हथियारों का धंधा करते हैं। पकड़े गए सभी हथियार पाकिस्तान से आए हैं। आरोपी साजन के दूसरे साथी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अलग-अलग जगह पर दबिश दे रही है। आरोपी के साथी के खिलाफ लूटपाट के अलावा अन्य बहुत से मामले दर्ज हैं। एसएसपी ने कहा कि नौजवान पीढ़ी जल्द पैसा कमाने के चक्कर में हेरोइन और अवैध असलहा बचने के अवैध धंधे कर रहे हैं। जबकि यह गलत है। पकड़े जाने सारी जिंदगी जेल में गुजारनी पड़ती है।