{"_id":"68e7bcd5b18e02d6ed0cca8f","slug":"govt-school-12th-class-student-take-gun-in-his-bag-in-ferozepur-police-interrogating-him-2025-10-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: पिस्टल लेकर स्कूल पहुंचा छात्र... बैग में किताबों की जगह मिली बंदूक, कहां से लाया और क्या था मकसद?","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Punjab: पिस्टल लेकर स्कूल पहुंचा छात्र... बैग में किताबों की जगह मिली बंदूक, कहां से लाया और क्या था मकसद?
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजपुर (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Thu, 09 Oct 2025 07:17 PM IST
सार
Punjab Crime News: सरकारी स्कूल में पढ़ने वाला छात्र पिस्टल लेकर स्कूल पहुंच गया। छात्र के बैग से किताबों की जगह बंदूक निकल आई। घटना पंजाब के फिरोजपुर के सीमावर्ती गांव गट्टी राजोके स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल की है।
विज्ञापन
gun
- फोटो : AI Generated
विज्ञापन
विस्तार
भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे फिरोजपुर में बेहद चौंका देने वाली घटना हुई है। स्कूल में पढ़ने वाला छात्र अपने बैग में किताबों की जगह बंदूक लेकर घूम रहा था। छात्र के स्कूल के बैग में पिस्टल मिली है। हैरानी की बात यह है कि छात्र पिस्टल के साथ स्कूल पहुंच गया था। घटना फिरोजपुर के गांव गट्टी राजोके के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की है। जिस छात्र के बैग में पिस्टल मिली है वह 12वीं कक्षा पढ़ता है। पुलिस ने छात्र को हिरासत में लेकर उससे पिस्टल कब्जे में ले ली है। नाबालिग छात्र पिस्टल कहां से लाया और उसका मकसद क्या था, इस संबंधी पुलिस जांच कर रही है।
Trending Videos
डीएसपी सुखविंदर सिंह ने बताया कि सीमावर्ती गांव गट्टी राजोके स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 12वीं कक्षा के विद्यार्थी के पास से पिस्तौल बरामद किया है। यह पिस्तौल पुराना है। विद्यार्थी किस मकसद से स्कूल में पिस्तौल लेकर आया था और कहां से उसने पिस्तौल ली है। इस मामले की पुलिस जांच कर रही है। नाबालिग छात्र भारत-पाकिस्तान सीमावर्ती गांव भाने वाला का रहने वाला है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं यह विद्यार्थियों पर अपना दबाव बनाने के लिए पिस्तौल लेकर तो नहीं आया था। हिरासत में लिए गए छात्र से पुलिस पूछताछ कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीएसपी ने कहा कि यह पिस्तौल पाकिस्तान से नहीं आया है, क्योंकि जो हथियार सीमा पार से आते हैं उससे ये मेल नहीं खाता। ये पिस्तौल उत्तर प्रदेश या अन्य राज्य से मंगवाया हो सकता है। पुलिस हर एंगल पर जांच कर रही है। हालांकि हिरासत में लिए गए छात्र का कहना है कि उसे यह पिस्टल उसके किसी साथी ने दिया है। पुलिस ने नाबालिग विद्यार्थी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
क्या कहते हैं स्थानीय लोग
ग्रामीणों का कहना है कि विद्यार्थी सीमावर्ती गांव भाने वाला का रहने वाला है। जिस गांव में रहता है और जिस स्कूल में पढ़ता है वहां भारत और पाकिस्तान की सीमा लगभग आधा किलोमीटर दूर है। ये एरिया सबसे ज्यादा संवेदनशील है। क्योंकि यहां पर पाकिस्तान की तरफ से आने वाले ड्रोन असलहा और हेरोइन की खेप खेतों में फेंकते हैं और यहां पर कम उम्र के युवक भी नशे के कारोबार में लगे हुए हैं। कई बार पुलिस ने हेरोइन और असलहा के साथ पकड़े हैं, उनकी आयु 19 से 22 साल के बीच में है।