{"_id":"68c40d81abf861cfb504067f","slug":"man-shot-dead-inside-his-house-in-batala-crime-news-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab Crime: बटाला में व्यक्ति को गोलियों से भूना, दिनदहाड़े घर में घुसे हमलवार, की दनादन फायरिंग","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Punjab Crime: बटाला में व्यक्ति को गोलियों से भूना, दिनदहाड़े घर में घुसे हमलवार, की दनादन फायरिंग
संवाद न्यूज एजेंसी, बटाला (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Fri, 12 Sep 2025 05:48 PM IST
विज्ञापन
सार
बटाला में दिनदहाड़े घर में घुसकर बदमाशों ने एक व्यक्ति को गोलियों से भून डाला। हमलावर एक बाइक पर आए थे। व्यक्ति की हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

Anuj Crime
- फोटो : istock
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब के बटाला में दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने एक घर में घुस कर दनादन फायरिंग कर एक व्यक्ति को गोलियों से भून डाला। आरोपियों ने कई राउंड फायर किए और व्यक्ति की मौत हो गई। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। घटना बटाला के पुलिस थाना फतेहगढ़ चूड़ियां के गांव मूलियांवाल की है। मृतक की पहचान कुलवंत सिंह (45) के तौर पर हुई है। कुलवंत सिंह ई-रिक्शा चलाता था। वहीं हमलावर फायरिंग के बाद फरार हो गए। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। हालांकि अभी व्यक्ति की हत्या की असल वजह का पता नहीं चल पाया है। पुलिस का आशंका है कि रंजिश के चलते कुलवंत सिंह की हत्या की गई है। हालांकि पुलिस हर पहलु पर जांच कर रही है।

Trending Videos
जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर के समय कुलवंत सिंह अपने घर पर था। अचानक बाइक सवार दो युवक घर में घुस आए और आते ही दनादन फायरिंग कर दी। कुलवंत सिंह को कई गोलियां लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिवार के लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए अमृतसर रेफर कर दिया। अमृतसर में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया जा रहा है कि रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया गया है। हालांकि अभी पुलिस इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं कर रही है। डीएसपी फतेहगढ़ चूड़ियां विपिन कुमार टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
मृतक के भाई रशपाल सिंह ने बताया कि उसका भाई कुलवंत शुक्रवार को घर पर था। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर दो अज्ञात युवक आए और उसके भाई पर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी। फायरिंग करने बाद आरोपी हमलावर मौके पर से फरार हो गए। गोलियां लगने से उसका भाई घायल हो गया और इलाज के दौरान अमृतसर में उसकी मौत हो गई। वहीं, मौके पर पहुंचे डीएसपी विपिन कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा इस मामले को लेकर प्राथमिक जांच पड़ताल चल रही है। पुलिस द्वारा आगे की बनती कार्रवाई की जाएगी।